Sunday, May 19, 2024
Homeशिक्षा जगतएस पी एस स्कूल ने पी ए सी के जवानों के साथ...

एस पी एस स्कूल ने पी ए सी के जवानों के साथ धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस।

एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल कोसीकला में 77वा स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र रावत ,पी ए सी कमांडेंट बटालियन के हेड, विद्यालय की डारेक्टर डॉ रेखा गोयल व प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार राव, द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रेखा गोयल ने की ।उन्होंने सभी छात्रों को आजादी के अमृत महोत्सव काल के महत्व के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि हमारा देश विश्व में नई कीर्तिमान स्थापित करते जा रहा है और आने वाली युवा पीढ़ी को भी ऐसी ऊर्जा और उत्साह के साथ काम करना होगा ।इस मौके पर समस्त शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के मध्य बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दर्शकों को जागरूकता का संदेश दिया । स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को इस दिन के महत्व और अंग्रेजों से आजादी के संघर्ष से अवगत कराया । उन्होंने कहा कि देश
की सेवा करने के लिए सबसे पहले अच्छे इंसान बनना चाहिए अपने बड़ों की आज्ञा का पालन करना और उनका सम्मान करना तथा जरूरतमंदों की मदद करना जैसे सरल कार्य करने चाहिए। कार्यक्रम का समापन अंग्रेजी के अध्यापक संजय शर्मा के धन्यवाद भाषण “मेरी मांटी मेरा देश” व राष्ट्रगान के साथ किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments