Sunday, May 19, 2024
Homeन्यूज़हेरीटेज पब्लिक स्कूल में किया गया ध्वजारोहण

हेरीटेज पब्लिक स्कूल में किया गया ध्वजारोहण

वृन्दावन के प्रतिष्ठित विद्यालय हेरीटेज पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के संस्थापक नामदेव शर्मा जी ने दीप प्रज्जवलित करके ध्वजारोहण किया। इस मौके पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें देश की आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, आजादी के बाद भारत को एक लोकतंत्र राष्ट्र बनाने में योगदान देने वाले नेताओं और सीमा पर देश की सुरक्षा करने वाले जवानों की शहादत को याद किया गया।
देश को आजाद हुए 76 साल पूरे हो चुके हैं यह बताते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. शालिनी शर्मा ने आज के बच्चों और युवाओं को उस दौर के संघर्ष और शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भूमिका से अवगत कराया। वहीं विद्यालय के छात्र मेहुल, प्रिया कृष्णन और वृन्दा आदि ने इस अवसर पर देशभक्ति से जुड़े भाषण दिए और अन्य छात्र – छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। अंत में विद्यालय के निदेशक अनुपम शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय के समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments