Saturday, May 18, 2024
Homeशिक्षा जगतराहुल और तनु बने क्रॉस कंट्री चैंपियन

राहुल और तनु बने क्रॉस कंट्री चैंपियन

जीएलए में मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में खेल दिवस पर आयोजित हुई विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं

मथुरा : भारत एवं विश्व हॉकी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में खेल दिवस पर जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा ने क्राॅस कंट्री सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कीं। क्राॅस कंट्री में छात्र महिला एवं पुरुष वर्ग के साथ-साथ विश्वविद्यालय के स्टाफ की सहभागिता रही।

प्रतियोगिता में लगभग 200 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। स्टाफ इवेंट कोऑर्डिनेटर एथलेटिक्स कोच भूपेन्द्र मिश्रा के अनुसार बालक वर्ग क्रॉस कंट्री दौड़ में राहुल कुमार ने प्रथम, सोमवीर सिंह ने द्वितीय, देवेश ने तृतीय, आकाश सिंह ने चतुर्थ, साहिल कुमार पांचवें स्थान पर रहे।
छात्र महिला वर्ग में तनु कुमारी ने प्रथम, खुशी शर्मा ने द्वितीय, अंशिका रावत ने तृतीय, भव्य गोयल ने चतुर्थ, प्रियांशी बंसल पांचवें स्थान पर रहीं। वहीं स्टाफ पुरुष वर्ग में देवांश शर्मा ने प्रथम, गौरव सिंह ने द्वितीय, जितेंद्र पाल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्टाफ महिला वर्ग में डा. शिल्पी पाठक ने प्रथम, रितु जाट ने द्वितीय, सोनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा. हिमांशु शर्मा, डॉ नवीन, डा. अजीतेष कुमार एवं उत्तम गोस्वामी ने संयुक्त रूप से क्रॉस कंट्री दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी अतिथियों का माला, पटुका, साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि डा. हिमांशु शर्मा ने मेजर ध्यान चंद की सफलताओं के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को हर कठिनाई से लड़कर आगे बढ़ने सीख लेनी चाहिए। क्योंकि जीवन में तमाम असफलताएं आतीं हैं, जो कि सफलता के मार्ग को अत्यधिक सरलता की ओर ले जाती हैं। इसलिए हम सभी को मेजर ध्यानचंद के पदचिन्हों पर चलने की सीख लेनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कई खेल प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा को दर्शाया है। चैस चैंपियनशिप भी देर सायं तक जारी रही। चैस चैंपियनशिप पर कब्जा पाने के लिए छात्र एक दूसरे के साथ कश्मकश में जुटे रहे।

विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट, मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कोच जेपी सिंह, अमित कुमार शर्मा, बृज बिहारी सिंह, श्याम नारायण राय, आशीष राय, राहुल उपाध्याय, हरिओम शुक्ला, आकाश कुमार, सोनिका, रितु जाट, सौरव गुप्ता, मुकेश कुमार, छात्र इवेंट कोऑर्डिनेटर अभिषेक कुमार, भारत सिंह, अथर्व गुप्ता, मृदुल, अरमान उपाध्याय, आलोक कुमार, दीपक सिंह, गौरव, धु्रव शक्ति रावत, पारस, नीरज राघव, ग्राउंडमैन चुरा सिंह, शेर सिंह, लाल सिंह, विज्जो आदि का विशेष सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments