Tuesday, May 7, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़विश्व हिंदू परिषद ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

विश्व हिंदू परिषद ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

मथुरा । विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के द्वारा पूरे देश में शौर्य जागरण यात्रा तथा जन जागरण के लिए रथ का भ्रमण करवाया जा रहा है । शुक्रवार को मथुरा में रथ का आगमन हुआ, जिसका मथुरा में जोरदार जगह जगह स्वागत किया गया.। शौर्य जागरण यात्रा आगरा होते हुए मथुरा पहुंची। यहां विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं भारतीय हिंदू परिषद,भगवा दल,फरसा दल,श्री कृष्ण सेना के पदाधिकारियों एवम समाजसेवियों एवम नगरवासियों द्वारा रथ का भव्य स्वागत किया गया । सौर्य जागरण यात्रा औरंगाबाद, कलेक्ट्रेट, पुराना बस स्टैंड, होली गेट, डींग गेट, मसानी चौराहा होते हुए सभा स्थल चित्रकूट धर्मशाला मसानी तक रथ के साथ पैदल यात्रा के दौरान रथ पर फूलों की वर्षा करके इसे यादगार बनाया गया ।
शौर्य जागरण यात्रा में शामिल भारतीय हिंदू परिषद के कोर कमेटी अध्यक्ष ठा.आर के सिंह यदुवंशी ( राजा भैया ) ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य धर्म के विरुद्ध हो रहे षड्यंत्र एवं कुचक्रों से लोगों को जागरूक करना है। हजारों सनातनी बलिदानियों के संघर्ष को याद कराने के लिए, उनके शौर्य की गाथा को युवाओं तक पहुंचाने के लिए, धर्मांतरण, लव जेहाद, जैसे अनेकों षड्यंत्र के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए पूरे प्रांत में शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
वही उपस्थित श्री कृष्ण सेना के वत्सल भाटिया ने कहा इस प्रकार की यात्राएं देश भर के सभी 44 प्रांतों में निकली जा रही है और बताया यह वर्ष विश्व हिंदू परिषद की स्थापना का 60 वां और बजरंग दल की स्थापना का 40 वां वर्ष है और इन यात्राओं का उद्देश्य लोगो को हिंदू धर्म के लिए जागरूक करना है । शौर्य जागरण यात्रा में बीजेपी पूर्व जिला अध्यक्ष मधु शर्मा,ठा.आर के सिंह यदुवंशी ( राजा भैया ) विधायक पूरन प्रकाश,पंडित गोपाल वल्लभ आचार्य,ठा.पूरन सिंह,नरेश पहलवान,प्रीतम चौधरी, वत्सल भाटिया,विष्णु पहलवान,राहुल,प्रह्लाद पहलवान,बलवीर ठेकेदार,राजू पंडित,लव ठाकुर,आशुतोष सिंह,अनमोल पंडित,पुष्पेंद्र सिंह,राहुल पंडित,अंकित पंडित,योगेश सिसोदिया,आकाश शर्मा,लाला जाट,सचिन ठाकुर,नमन पराशर,अजय शुक्ला,विजय शुक्ला,सुनील,देवेंद्र सिंह,राजू राजपूत,सहित भारी संख्या में महिला एवम पुरुष आदि लोग शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments