Sunday, May 19, 2024
Homeन्यूज़बरसाना - झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गई युवक की जान

बरसाना – झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गई युवक की जान

रिपोर्ट राघव शर्मा

बरसाना: सहार गांव में झोलाछाप डॉक्टर के लापरवाही के चलते बुखार से पीड़ित युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक युवक के स्वजनों ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ थाना में तहरीर दी है। वहीं पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।

बरसाना के समीपवर्ती गांव सहार के अंतर्गत नगला गाजई निवासी विनोद कुमार उम्र 25 वर्ष को कई दिनों से बुखार आ रहा था। जिसके चलते गुरुवार को विनोद की पत्नी प्रिया ने फोन करके पास के गांव नगला लच्छी निवासी अमर सिंह को बुलाया। अमर सिंह का गांव में ही छोटा सा क्लीनिक है। जिसके बाद अमर सिंह इलाज करने विनोद के घर पहुंचा और उसे एक इंजेक्शन लगाया। जिसके थोड़ी देर बाद विनोद की तबीयत बिगड़ने लगी। विनोद की पत्नी ने फिर से अमर सिंह को फोन लगाया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। विनोद की बिगड़ती तबीयत को देख उसके स्वजन उसे केडी मैडिकल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक की पत्नी ने आरोपित झोलाछाप डॉक्टर अमर सिंह के खिलाफ थाना में तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पीएम के लिए भेज दिया। कार्यवाहक थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश जादौन ने बताया कि मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। वही सीएमओ को उक्त घटना में जांच हेतु पत्र प्रेषित किया है। पीएम रिपोर्ट व सीएमओ के जांच के बाद आरोपित झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments