Sunday, December 8, 2024
Homeशिक्षा जगतराष्ट्रीय स्तर की विज्ञान प्रतियोगिता में प्राप्त किया तृतीय स्थान

राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान प्रतियोगिता में प्राप्त किया तृतीय स्थान

वृंदावन। 21वां अखिल भारतीय विज्ञान मेला 4 से 7 नवंबर तक माधव विद्या निकेतन अमृतसर में आयोजित हुआ। जिसमें विद्यालय की छात्रा तान्या यादव ने किशोर वर्ग पत्रवाचन में अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में भारत के 11 क्षेत्र से विद्या भारती विद्यालय के 270 बालक बालिकाओं ने सहभागिता की।
तान्या यादव ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर पत्र वाचन करते हुए अपनी योग्यता का परिचय देकर तृतीय स्थान के साथ प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह प्राप्त किया। छात्रा की सफलता में विज्ञान विषय के आचार्य आचार्य नेहा शर्मा,योगेश कुमार सैनी , केशव अग्रवाल, हेमंत शर्मा,, प्रिया शर्मा , सीमा दीक्षित , गौरी रावत , सूरज मोदक ने सहयोग दिया।
विद्यालय समिति के अध्यक्ष पद्मनाभ गोस्वामी, बाँकेबिहारी शर्मा, विश्वनाथ गुप्ता, महेश अग्रवाल, रेखा माहेश्वरी, प्रधानाचार्य डॉ अंजू सूद आदि ने विजयी छात्राओं को बधाई एवं आगामी प्रतियोगिता में सफलता हेतु अपना शुभाशीष दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments