Saturday, May 11, 2024
Homeन्यूज़साइबर अपराध : आनलाइन ठगी का बढ़ता मकड़जाल, पुलिस ने पाँच साइबर...

साइबर अपराध : आनलाइन ठगी का बढ़ता मकड़जाल, पुलिस ने पाँच साइबर अपराधियों को पकड़ा

गोवर्धन. पहचान वाला बनकर बैंक खातों से लाखों रुपयों की ऑनलाइन ठगी करने वाले पाँच साइबर अपराधियों को थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. उनके कब्जे से एक तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर, 5 एन्ड्राइड मोबाइल फोन, 2 फर्जी आधार कार्ड, 4 ए.टी.एम. कार्ड, 41 सिमकार्ड, 81600 नगद रुपये बरामद हुए हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर अपराध की रोकथाम व साइबर अपराधियों पर अंकुश लगाने को चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी राम मोहन शर्मा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा के निर्देशन में थाना पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर देवसेरस से भगोसा जाने वाले मार्ग से भगोसा से पाँच साइबर अपराधियों गिरफ्तार किया. पकड़े गए साइबर अपराधी जुनैद पुत्र सन्ती, सद्दाम पुत्र ताहिर,आसिफ पुत्र कल्लू,इंसाफ पुत्र साबदीन,रहीश उर्फ बाई पुत्र जुम्मा निवासीगण भगोसा रोड़ देवसेरस थाना गोवर्धन के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में चालान किया गया.

थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा ने बताया की साइबर अपराधीगणों द्वारा फर्जी पहचान पत्र से सिम आसाम, बिहार, झारखण्ड आदि से निकलवाकर, फर्जी बैंक एकाउन्ट खुलवाकर, ट्रू-कॉलर, फेसबुक से अज्ञात नम्बरों पर फर्जी सिम से कॉल कर व फेसबुक सोशल साइटस, फोन-पे आदि से जानकारी हासिल कर जान पहचान वाला बनकर उनके व्हाट्सएप व मोबाइल नंबर पर कॉल कर उनको झांसे में लेकर अवैध रूप से उनके खाते से क्यूआर व कोड यूपीआई आईडी के माध्यम से अपने फर्जी खातो में पैसा डलवाकर धोखाधडी करके ठगे गये रूपयों को आपस में बाट लेते हैं ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments