Saturday, April 27, 2024
Homeन्यूज़विद्यार्थी परिवहन सुरक्षा योजना से सरकारी स्कूलों के बच्चों में खुशी का...

विद्यार्थी परिवहन सुरक्षा योजना से सरकारी स्कूलों के बच्चों में खुशी का माहौल


खंड नूंह के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल नूंह में 12 गांव से आने वाले 255 बच्चे सरकार द्वारा चलाई गई विद्यार्थी परिवहन सुरक्षा योजना से लाभान्वित होंगे । नूंह खंड में सरकार के द्वारा चलाए गए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर आज से विद्यालय में विद्यार्थी परिवहन सुरक्षा योजना का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार और जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर कुसुम मलिक के द्वारा राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूँह में किया गया । खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस योजना से बच्चों को लाभ मिलेगा और आने वाले सत्र में सरकारी विद्यालयों में छात्रों की संख्या में भी वृद्धि होगी और उसके साथ-साथ पढ़ाई की गुणवत्ता में भी वृद्धि होगी क्योंकि विद्यार्थियों का बहुत ज्यादा समय आने और जाने में और बस ऑटो के इंतजार में बिताता था अब उनको यह इंतजार नहीं करना पड़ेगा और उनका समय बचेगा जिसको वह पढ़ाई में लगा सकते हैं प्राचार्य मुकेश कुमार ने कहा की सरकार ने सभी बच्चों के लिए विद्यार्थी परिवहन सुरक्षा योजना चला कर एक बहुत ही नेक काम किया है दूर से आने वाले बच्चे अब प्रतिदिन विद्यालय आएंगे जिससे बच्चों की हाजिरी बढ़ेगी। कुसुम मलिक ने कहा की पहले बच्चे दूर से आते थे तो उन्हे परिवहन के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता था जिससे उनकी पढ़ाई का समय बर्बाद होता था परंतु अब विद्यार्थी समय से और सुरक्षित स्कूल आएगा और पढ़ाई में ज्यादा ध्यान लगाएगा । इस मौके पर उषा,गौरव सिंघला ,प्रवीण कुमार मंजीत अशोक, आकिल और स्कूल का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा ।

उमेश अग्रवाल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments