Friday, May 3, 2024
Homeशिक्षा जगतमथुरा बीएसए का नया आदेश मिलने के लिए करानी होगी एंट्री और...

मथुरा बीएसए का नया आदेश मिलने के लिए करानी होगी एंट्री और लगाना होगा आधार कार्ड, अजीबो गरीब आदेश से हर कोई सन्न

  • सूत्र बोले कुछ असमाजिक लोगों के चलते किया गया है ऐसा

रिपोर्ट – रवि यादव

मथुरा मथुरा जनपद का जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय अपने आप में चर्चाओं में बना रहता है लेकिन नया चर्चा का केंद्र बना है बी एस ए कार्यालय द्वारा लगाया गया एक नया नोटिस जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से लिखा गया है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मिलने के लिए अब आने वाले व्यक्ति को रजिस्टर में एंट्री करानी होगी साथ ही में अपना आधार कार्ड पैन कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र की फोटो कॉपी भी आपको लगानी होगी इस सारी प्रक्रिया के बाद ही आप जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिल पाएंगे यह नोटिस विभाग के दरवाजे पर चिपका हुआ है ऐसे अजीबोगरीब आदेश को देखकर हर कोई चर्चा कर रहा है सूत्र बताते हैं कि ऐसा इसलिए किया गया है की कोई ऐसा व्यक्ति ऑफिस का समय जाया ना करें जो की शिक्षा विभाग से संबंधित ना हो ऐसे में पहचान करने हेतु आदेश दिया गया है, इस तरह के आदेश को देखकर के और पढ़कर के हर कोई शिक्षक और शिक्षक नेता परेशान सा है आखिरकार यह आदेश कैसा है इस आदेश को लेकर के शिक्षा जगत में और बेसिक शिक्षा विभाग में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है इस संबंध में जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया फिलहाल इस नए आदेश को लेकर के हर तरफ चर्चा शुरू हो चुकी है कि आखिरकार माजरा क्या है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments