Monday, April 29, 2024
Homeन्यूज़गंगा घाट से कांवड़ लेकर आ रहे युवक की कांवड़ खण्डित, कस्बा...

गंगा घाट से कांवड़ लेकर आ रहे युवक की कांवड़ खण्डित, कस्बा राया के कोयल रेलवे क्रॉसिंग पर हुई खण्डित, साथी कांवड़ियों में पनपा आक्रोश, बवाल का अंदेशा देख पुलिस ने मामला शांत कराया

रिपोर्ट – विनोद शर्मा

मथुरा।महाशिवरात्रि के पर्व पर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए भक्त गंगा स्नान कर कावड़ लेकर आते हैं।जो राजघाट से पैदल पैदल सजी धजी कांवड़ों के साथ टोली बनाकर आते हैं।वहीँ गुरुवार की सांय युवक अंकित चौधरी निवासी धाना तेजा राजघाट से कावड़ लेकर कस्वा के राया से गुजर रहा था।इसी बीच कस्वा के कोयल रेलवे फाटक ख़राब हो गया।जहाँ से कावड़ियों को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।इसी दौरान किसी शराबी से कावड़िया अंकित टकरा गया।

जिससे उसकी कावड़ खण्डित हो गई।इस मामले को लेकर साथी कावड़ियों में आक्रोश पनप गया।और वहीं सड़क पर बैठ बबाल करने लगे।जिस पर सक्रिय हुई पुलिस ने मामला शांत कराया।और गंगा घाट पर कावड़ लाने के लिये युवक को साथ लेकर गई।रास्ते मे अंकित ने अपने पुजारी से बात की जिससे वह वापस लौट आये।बताया गया है कि कावड़ में गंगाजल का एक कलश फूट गया था।शेष कलश में गंगाजल भरा हुआ था।जिसपर वह अपने साथियों के साथ आगे चले गये।और पुलिस ने राहत की सांस ली।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments