Saturday, April 27, 2024
Homeन्यूज़आर.सी.ए. बालिका स्नातकोत्तर महाविद्यालय में "कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव" का आयोजन

आर.सी.ए. बालिका स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव” का आयोजन

महाविद्यालय के कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल व खजानी वेलफेयर सोसाइटी मथुरा के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मथुरा नगर निगम के महापौर श्री विनोद अग्रवाल द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती किरण चौधरी ( जिला पंचायत राज अधिकारी) तथा श्री हरिमोहन माहेश्वरी (अध्यक्ष खजानी वेलफेयर सोसाइटी) उपस्थित रहे । सर्वप्रथम सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री रमेश मित्तल द्वारा श्री विनोद अग्रवाल को पटका ओढ़ाकर व नवांकुर भेंट कर तथा प्राचार्य डॉ प्रीति जौहरी द्वारा श्रीमती किरण चौधरी को पटका ओढ़ाकर व नवांकुर भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
प्राचार्य डॉ. प्रीति जौहरी ने अपने संबोधन में सभी अतिथियों तथा कंपनियों का स्वागत करते हुए रोजगार प्राप्त करने के उद्देश्य से आई हुई छात्राओं को शुभकामनाएं दी ।उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हमारी छात्राएं महाविद्यालय से जब शिक्षा प्राप्त करके जाएं तो वे प्रबुद्ध नागरिक बनने के साथ आत्मनिर्भर भी बन पाए । महाविद्यालय समय-समय पर प्लेसमेंट ड्राइव और रोजगार मेले आयोजित करता रहा है। इन कार्यक्रमों से एक और कंपनियों को अच्छे कर्मचारी मिलते हैं तो दूसरी ओर छात्राओं को रोजगार । उनको एक ही मंच पर साथ लाना हमारा उद्देश्य है। खजानी वेलफेयर सोसाइटी की निर्देशिका श्रीमती शिप्रा राठी ने अपने संबोधन में कहा हमारा लक्ष्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है, इसके लिए हम प्रशिक्षण देते हैं, लेकिन जब तक वे जीविकोपार्जन नहीं कर पाएंगी उनको इस प्रशिक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। रोजगार मेला इसके लिए अवसर उपलब्ध करवाता है।

विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीमती किरण चौधरी ने अपने संबोधन में कहा यदि विद्यार्थी शिक्षा लेकर घर बैठ जाता है तो जीवन में फिर से वह शून्यता पर आ जाता है। शिक्षित बेरोजगार युवा किसी समाज के लिए घातक होता है तो आवश्यक है कि उनको रोजगार दिया जाए । उन्होंने कहा कि रोजगार को नौकरी तक सीमित न मानकर सेवा करने के वृहद उद्देश्य से जोड़ा जाना चाहिए ।उन्होंने नौकरी में ईमानदार होने की सीख छात्राओं को दी ।खजानी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री हरिमोहन माहेश्वरी जी ने छात्रों को शुभकामनाएं दी।
मुख्य अतिथि मथुरा नगर निगम के महापौर श्री विनोद अग्रवाल ने महाविद्यालय को शुभकामनाएं दी क्योंकि महाविद्यालय ने छात्राओं को न केवल शिक्षित किया बल्कि उनके रोजगार के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। वर्तमान में भारत में साक्षरता दर 70 प्रतिशत से ऊपर है अतः बेटियां शिक्षित हुई हैं और एक बेटी पूरी पीढ़ी को शिक्षित करती है। वर्तमान में बेटियों ने उपलब्धि के नए आयाम स्थापित किए हैं। प्रधानमंत्री युवाओं को लेकर आशान्वित हैं। आज युवा नौकरी प्राप्त करने वाले ही नहीं वरन एंटरप्रेन्योर बनाकर नौकरी देने वाले बने हैं।
कार्यक्रम में मथुरा शहर के अनेक संस्थानों ने प्रतिभाग किया और महाविद्यालय से उत्तीर्ण छात्राओं को नौकरियां प्रदान की। इन संस्थानों में यूरो किड्स पब्लिक स्कूल, एम.के. वर्मा एडवोकेट, खजानी वेलफेयर सोसाइटी, बी के मेमोरियल स्कूल, कृष्ण पैकेजिंग, समृद्धि ज्वेलर्स ,रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस रही।‘कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव’में 95 छात्राओं ने पंजीकरण कराया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. स्मृति शर्मा ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री रमेश मित्तल,उपाध्यक्ष श्री रामबाबू अग्रवाल और प्रबंध समिति के सदस्य श्री प्रदीप अग्रवाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल की सदस्याएं डॉ. स्मृति शर्मा,कु.सोनम यादव और डॉ.पल्लवी शुभा और महाविद्यालय की प्राध्यापिकाएं डॉ. अंजुबाला अग्रवाल, डॉ.अर्चना पाल, डॉ.मंजू दलाल,डॉ.संध्या श्रीवास्तव, डॉ.सोमा दास, डॉ. पूजा राय, सुश्री प्रतिभा, श्रीमती शताक्षी सिंह, डॉ सीमा शर्मा, डॉ सुषमा अग्रवाल, डॉक्टर राजेश वर्मा, डॉ. नेहा सक्सेना, डॉ.ऋचा शर्मा,श्रीमती मधुमिता, कु.खुशबू आचार्य, कु.दिव्यांशी,कु.आरती दीक्षित ,कु. निकिता वार्ष्णेय ,श्रीमती पूजा पालीवाल, श्रीमती रत्ना शर्मा आदि उपस्थित रहीं।
खजनी वेलफेयर सोसाइटी की कोऑर्डिनेटर छवी अग्रवाल, खुशी खंडेलवाल, अंशिका, रेनू डे,रेखा, सुमन, भावना बघेल, गुनगुन आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments