Saturday, April 27, 2024
Homeन्यूज़दोपहर में राधा रानी को आराम न मिलने पर सेवायत हुए नाराज

दोपहर में राधा रानी को आराम न मिलने पर सेवायत हुए नाराज

बरसाना। राधा रानी मंदिर में श्रीजी की दोपहर को राजभोग आरती के बाद शयन न कराके सीधे दर्शन कराने को लेकर सेवायतों ने प्रशासन का विरोध करना मंदिर में शुरू कर दिया। और डीएम एसएसपी से वार्ता करने के बाद मंदिर के पट 10 मिनट को राधा रानी के पट बन्द करने की बात मानने पर मंदिर में समाज गायन शुरू हो सकी।
जानकारी को बताते चलें कि राधा रानी मंदिर की सेवा पूजा के नियम बने हुए हैं। दोपहर में राजभोग आरती के नाद तीन घंटे मंदिर बन्द कर राधा रानी को आराम कराया जाता था। प्रशासन ने लठामार होली के दौरान पुजारी से लिखित के ले लिया कि दोपहर में मंदिर बंद नहीं किया जाएगा। जिसके कारण राधा रानी मंदिर के अन्य सेवायतों में उबाल आ गया। ओर मंदिर परिसर के चौक में प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोल दिया। अन्य सेवायत डीएम एसएसपी को बुलाकर मांग करने लगे। सेवायतों की मांग मीडिया ने मंदिर में ड्यूटी कर रहे एसडीएम व सीओ के द्वारा पहुंचाई। सेवायतों की मांग पर डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह व एसएसपी शैलेन्द्र कुमार पांडेय मंदिर सेवायतों से वार्ता करने मंदिर परिसर में पहुंच गए। सेवायतों के विरोध के स्वर के बाद डीएम दस मिनट मंदिर के पट बन्द करके राधा रानी को आराम कराने की बात पर समाजी मान गए ओर मंदिर में समाज गायन शुरू कर दी। इससे पहले रंगीली गली चौक पर भी सेवायतों ने विरोध कराया। कस्बे के समाजी हुरियारों ने यह कहते हुए प्रशासन का शुरू कर दिया। कि हमारी रंगीली गली में हमको ही कैद कर दिया। बैरियरों पर ड्यूटी कर्मी हुरियारिनों के साथ अभद्रता करते हैं। चौपाई में नगाड़ा को नहीं आने दे रहे।
जिसपर डीएम व एसएसपी ने सभी को आश्वासन देने के बाद चौपाई निकली गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments