Thursday, May 2, 2024
HomeUncategorizedब्राह़्मण सेवा संघ देता है संस्कार और संस्कृति की प्रेरणा: मुरारी बापू

ब्राह़्मण सेवा संघ देता है संस्कार और संस्कृति की प्रेरणा: मुरारी बापू

वृंदावन। कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में लगे ब्राह्मण सेवा संघ के शिविर में राम कथा प्रवक्ता मुरारी बापू का आगमन हुआ। सर्वप्रथम बापू ने ब्राह्मण सेवा संघ शिविर में विराजमान बांकेबिहारीजी के दर्शन, यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर काशी विद्वत परिषद प्रभारी काष्र्णि नागेंद्र महाराज से मुलाकात की।


बापू ने कहा ब्राह्मण समाज को एक सूत्र में बांधने का एवं समाज को एक नई दिशा, संस्कृति, संस्कार की प्रेरणा देता है। ब्राह्मण सेवा संघ का शिविर दिव्य, भव्य है। मुरारी बापू गरुड़जी की प्रतिमा को देखकर अभिभूत हुए कहा कि बहुत ही दिव्य गरुण जी की मूर्ति है। लगता है पूरे कुंभ के आकर्षण का केंद्र है। अमृत कलश लिए हुए गरुड़ जी, ब्राह्मण सेवा संघ में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में पोथी पूजन भी किया। ब्राह्मण सेवा संघ के अध्यक्ष आनंद बल्लभ गोस्वामी एवं सत्यभान शर्मा ने मुरारी बापू एवं सन्तोष दास सतुआ बाबा का शॉल उढ़ाकर स्वागत किया।


इस अवसर पर चंद्र लाल शर्मा, बिहारी लाल शास्त्री, संजय पाराशर, श्यामसुंदर बृजवासी, अरविंद पांडे, लाला व्यास, नीरज गौड़ आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments