Wednesday, January 14, 2026
Homeन्यूज़न्यूज़प्रधान प्रत्याशी के पति को गोली मारने वाला गिरफ्तार, आरोपी ने पुलिस...

प्रधान प्रत्याशी के पति को गोली मारने वाला गिरफ्तार, आरोपी ने पुलिस को बताया गोली मारने का कारण

मथुरा। बरसाना में पंचायत चुनाव के दौरान प्रधान प्रत्याशी के प्रति को गोली मारने का आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 32 बोर की पिस्टल, पांच कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस के मुताबिक पंचायत चुनाव के दौरान बरसाना के गाजीपुर गांव में प्रधान प्रत्याशी मीरा देवी के पति श्रीचन्द्र को गोली मार दी है। गोली मारने का मुख्य आरोपी गांव के ही नहनू उर्फ नारायण सिह को घटना के बाद से ही पुलिस तलाश कर रही थी। तभी गुरुवार की रात को पुलिस ने प्रिया कुण्ड के पास कच्चे रास्ते से आरोपी नहनू को गिऱफ्तार कर लिया है। इसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 32 बोर की पिस्टल, पांच कारतूस और मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी नहनू ने बताया कि वर्ष 1999 में श्रीचन्द्र पुत्र सोहन एवं उनके परिवार के अन्य चार लोगों ने उसके बाबा सुखपाल सिंह की जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसमें सन 2008 में श्रीचन्द्र आदि पांच आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है जो कि जमानत पर जेल से बाहर है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments