Tuesday, September 16, 2025
Homeजुर्म12 लाख कीमत की सुपारी के साथ 10 हजार का ईनामी बदमाश...

12 लाख कीमत की सुपारी के साथ 10 हजार का ईनामी बदमाश याह्या गिरफ्तार

कोसीकलां। सुपारी से भरे ट्रक लूटने के बाद फरार चल रहे 10 हजार के ईनामी बदमाश को पुलिस ने कोसीकलां थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटे गए सुपारी से भरे 40 बोरे बंद फैक्ट्री से बरामद किए हैं। बाजार में जिनकी कीमत 12 लाख रुपए आंकी जा रही है।


कोसीकलां क्षेत्र में सुपारी की बोरियों से भरे ट्रक लूट के मामले में फरार चल रहे 10 हजार का ईनामी बदमाश मेवात हरियाणा के जिला नूंह के गांव पल्ला निवासी याह्या पुत्र कासम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाश से जब पूछताछ की तो उसने हाईवे पर लूटे गए ट्रक से मिली 40 सुपारी की बोरियों का ठिकाना एक बंद फैक्ट्री में बताया।

एसआई देवपाल ने बताया कि पुलिस टीम ने नवीपुर के समीप लंबे समय से बंद फैक्ट्री से लूटी गई सुपारी की 40 बोरे बरामद किए हैं। जिनकी कीमत बाजार में करीब 12 लाख रुपए आंकी जा रही है। कोसीकलां थाना के बठैन गेट पुलिस द्वारा बदमाश के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments