Tuesday, May 13, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़अजगर ने किया मोर को निगलने का प्रयास, वन विभाग की टीम...

अजगर ने किया मोर को निगलने का प्रयास, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर छुड़ाया


कमल सिंह यदुवंशी
गोवर्धन।
नीमगांव में अजगर ने एक मोर को निकलने का प्रयास किया। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मोर को अजगर के चंगुल से बमुश्किल छुड़ाया। हालांकि मोर की कुछ देर बाद ही मौत हो गई। वन विभाग के टीम ने अजगर को पकड़कर आगरा कैनाल पर छोड़ दिया है।

नीमगांव में ग्राम प्रधान जुगल पटेल के प्लाट में एक विशालकाय अजगर निकल आया, अजगर ने प्लाट में विचरण करते मोर को चपेट में लेकर निगलने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग टीम को दी। वन कर्मी राधेश्याम, दरोगा आशीष ने मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू कर मोर को उसके चंगुल से छुड़ाया। हालांकि मोर की कुछ देर बाद मौत हो गई। अजगर को आगरा केनाल पर रेस्क्यू कर छोड़ दिया। जुगल पटेल ने बताया कि प्लाट में अजगर ने मोर को निगलने का प्रयास किया, वन विभाग की टीम ने उसे चंगुल से छुड़ाया, मोर की मौत हो गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments