Tuesday, April 30, 2024
Homeशिक्षा जगतआओ हम सब लें राष्ट्र निर्माण का संकल्पः डॉ. रामकिशोर अग्रवाल

आओ हम सब लें राष्ट्र निर्माण का संकल्पः डॉ. रामकिशोर अग्रवाल

  • आर.के. ग्रुप के शैक्षिक संस्थानों में शान से फहरा तिरंगा


मथुरा। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के शैक्षिक संस्थानों के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर, के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल, जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस, राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट, राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी तथा राजीव इंटरनेशनल स्कूल में छात्र-छात्राओं द्वारा विविध देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रमों के बीच 76वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।


के.डी. डेंटल कॉलेज में प्राचार्य डॉ. मनेश लाहौरी, जी.एल. बजाज में प्रो. (डॉ.) नीता अवस्थी, राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना तथा राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी में निदेशक डॉ. देवेन्द्र पाठक ने ध्वजारोहण कर छात्र-छात्राओं को राष्ट्रचिंतन के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग व बलिदान को याद करते हुए कहा कि मैं उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूं जिन्होंने भारत को आजाद कराने का न केवल सपना देखा बल्कि स्वयं के प्राण न्यौछावर कर देश को आजादी दिलाई। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि हमें अपने भारतीय होने पर गर्व होना चाहिए तथा इस दिन हमें राष्ट्र निर्माण, देश के विकास व रक्षा का संकल्प लेने के साथ गांधीजी के सत्य व अहिंसा के सिद्धांतों को जीवन में उतारना चाहिए।


प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि यह दिन हर हिन्दुस्तानी के लिए गौरव का दिन है। हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पूर्वजों ने शांति और खुशी की धरती दी है जहां हम बिना भेदभाव के रह सकते हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि हमारा देश आज तेजी से हर क्षेत्र में विकास कर रहा है, यह आजादी बिना कतई सम्भव नहीं था। के.डी. मेडिकल कॉलेज में ध्वजारोहण करने के बाद चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र कुमार ने मेडिकल छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी का मतलब मौज-मस्ती नहीं बल्कि राष्ट्रोत्थान होना चाहिए। देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें हर पल हर क्षण किसी भी आपात स्थिति के लिये तैयार रहना चाहिये।


के.डी. मेडिकल कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सौरभ व्यास, हिमांशु, कष्तिज सिंह ठाकुर, श्याम त्यागी, हिमांशु रोहिला, सचित प्रसाद, रित्विका सिंह, महक अरोरा, रामप्रकाश चौबे, रिशिका, जाह्नवी, विश्वजीत वाला, जीशान अहिंगर, कृष्णकांत यादव, नितिन दीक्षित, देवाशीष मिश्रा, दीक्षा चतुर्वेदी, पूर्णिमा, मेहर पाराशर, नाजिश, रंजीत, प्रियदर्शिनी आदि ने देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम पेश किए। राजीव इंटरनेशनल स्कूल में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने नयनाभिराम देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत कर हर किसी का मन मोह लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments