शुक्रवार को देश भर में गणतंत्र दिवस की गूंज रही देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए मथुरा के मथुरा के माध्यमिक विद्यालय में 51 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया इलाके में ध्वजारोहण के दौरान राष्ट्रगान की गूंज रही दौरान सभी ने अपने संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा बनाए रखने और अपने कर्तव्यों का निर्माण करने की शपथ ली मगोर्रा जनता विद्यालय इंटर कॉलेज में 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रवीण कुमार प्रबंध समिति के मंत्री ओमवीर प्रवक्ता गोविंद त्रिपाठी सहायक अध्यापक विजय कुमार आदि के अद्वितीय प्रयास और सहयोग से 51 फीट ऊंचा एवं 4.5 फीट लंबा एवं तीन फीट चौड़ा स्थाई ध्वज का अनावरण किया गया मथुरा में इस तरह के51 फीट स्थाई ध्वज तिरंगा स्तंभ लाइट के साथ ध्वजा रोहण होने का रिकॉर्ड भी प्राप्त हुआ है अपने देश की आन बान शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज के ध्वजारोहण के दौरान सभी लोगों ने भारत मां को सलाम किया इस दौरान विद्यालय प्रबन्ध समिति के लोगों ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारी आन बान शान का प्रतीक है हम सब लोगों को अपने राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित रहना चाहिए और राष्ट्रभक्ति के लिए अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्माण करना चाहिए.
एनके ग्रुप ने मनाया 75वां गणतंत्र दिवस
मथुरा : एनके ग्रुप के संस्कार सिटी में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ ध्वजा रोहण कर मनाया गया। ग्रुप के निदेशक एवं जीएलए विश्वविद्यालय के चीफ फाइनेंस ऑफीसर विवेक अग्रवाल ने ध्वजा रोहण किया।

निदेशक विवेक अग्रवाल ने कहा कि दुनियां में भारत देश की ताकत बढ़ी है। इसलिए और हम सभी का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है। अपने देश की छवि को विश्व में उच्च स्तर पर जो पहचान मिली वह भारतीयों के पूर्ण प्रयासों का ही प्रतिफल है। गणतंत्र दिवस का दिन सबसे बेहतर दिन है। इस पर्व पर हमें अपने देश के वास्तविक अर्थ, स्थिति, प्रतिष्ठा और सबसे जरूरी मानवता की संस्कृति को संरक्षित करने के लिए प्रतिज्ञा करनी चाहिए।
इस अवसर पर सौरभ कसेरा, मनोज, राहुल एवं समस्त एनके ग्रुप परिवार मौजूद रहा।
जीएलए में हर्षोल्लास से मनाया 75वां गणतंत्र दिवस
मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। निनाद एवं नटराज ग्रुप के माध्यम से विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता ने ध्वजारोहण किया और छात्र, शिक्षकों ने देश की आन-बान-शान की रक्षा का संकल्प लिया।
ध्वजा रोहण के बाद कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता ने कहा कि समूचे देश में गणतंत्र दिवस की धूम मची है। आज जीएलए के छात्र और शिक्षकों को संकल्प लेने की आवश्यकता है कि वह भी तंत्र के गण की तरह अपने आपको ढ़ालने की जरूरत है।

कुलपति के संबोधन के पश्चात् निनाद और नटराज क्लब के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया। निनाद और नटराज के छात्रों ने देश भक्ति गीतों पर प्रस्तुति से सभी जीएलए परिवारजनों का मन मोह लिया। जीएलए एनसीसी के छात्रों द्वारा एएनओ अरुनान्शु दुबे के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन राधिका गुप्ता एवं शुभांगी त्रिवेदी ने किया।
वहीं जीएलए विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए प्राथमिक विद्यालय आंझई खुर्द द्वितीय में प्रधानाचार्य करनवीर सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय खुर्द प्रथम में प्रधानाचार्य अनामिका सक्सेना, सीएसईडी प्रबंधक दीपांश गोयल एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय जैंत में प्रधानाचार्य ब्रज भूषण शर्मा ने ध्वजा रोहण किया। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों मनमोहक प्रस्तुति दी गई। सभी बच्चों को प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया। स्कूल प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर राहुल अरोड़ा का सराहनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, कुलसचिव अशोक कुमार सिंह, डा. ब्रजेश गोस्वामी सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
संस्कृति विवि में घने कोहरे में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में घने कोहरे और ओस की बूंदे के मध्य पूरे जोश और जुनून के साथ 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। विवि के कुलपति डा. बीएम चेट्टी ने झंडा रोहण किया। इस मौके पर डा. चेट्टी ने कहा कि देश की आन, बान और शान के लिए देश के अनेक वीर जवानों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए है। आज जब हम एक मजबूत गणतांत्रिक देश में स्वतंत्र रूप से सांस लेते हैं तो इन वीर जवानों के प्रति श्रद्धा से अवनत हो जाते हैं। युवा पीढ़ी को चाहिए कि वे विवि की सोच और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार कर देश का झंडा पूरे विश्व में फहरा दें।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति की अलख जगाने वाले गीतों पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया। देशभक्ति से ओतप्रोत गीत, नृत्य के इस सत्र में विवि की छात्रा खुशी, राखी, शिवांश, सौरभ दुबे, संध्या, वर्षा, अभिनव सिंह, अश्मित शिवांगी,लक्क्षिता, देवांश ने प्रतिभाग किया। संस्कृति विवि में स्थित एनसीसी कैडेट ने तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर अकेडमिक डीन मीनू गुप्ता ने देश के संविधान के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने और आगे ले जाने का यही समय है और सही समय है। डाइरेक्टर सेंटर फार एप्लाइड पालिटिक्स एंड स्टडीज डा. रजनीश त्यागी ने कहा कि भारत का इतिहास अनंत और अनादि है। हम आज गुलाम हुए भारत की आजादी के बाद का 75वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं जो एक जन्मदिवस जैसा है, लेकिन भारत हजारों, लाखों साल पहले एक गणतंत्र था। उन्होंने विद्यार्थियों को विस्तार से समझाते हुए कहा कि आपको अपने देश के चिरंतन, नित्यनूतन होने का गर्व होना चाहिए। इस मौके पर विवि के एचआर डाइरेक्टर डा. शरद गर्ग एकेडमिक डीन डा.मीनू गुप्ता, डाइरेक्टर सेंटर फार एप्लाइड पालिटिक्स एंड स्टडीज डा. रजनीश त्यागी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा.डीएस तौमर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार रवि त्रिवेदी के अलावा सभी स्कूलों के डीन और विभागाध्यक्ष भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संस्कृति विवि के प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग सेल की वरिष्ठ प्रबंधक सुश्री अनुजा गुप्ता ने किया।
संस्कृति विश्वविद्यालय में मनाया गया पराक्रम दिवस
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पराक्रम दिवस के उपलक्ष्य में सेमिनार का आयोजन हुआ जिसमें छात्र, छात्राओं ने नेता जी सुभाषचन्द्र बोस जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की प्रासंगिकता पर अपने-अपने शोधपरक विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सचिन गुप्ता व सी ई ओ डा मीनाक्षी शर्मा ने नेता जी सुभाषचन्द्र बोस के व्यक्तित्व से छात्र/ छात्राओं को प्रेरित करते हुए शुभकामनाएं संप्रेषित की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के राष्ट्रीय सचिव डा रजनीश त्यागी ने कहा कि विकसित भारत के लिए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में युवाओं के लिए नेता जी सुभाषचन्द्र बोस का जीवन-दर्शन प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं के समक्ष स्वामी विवेकानन्द जी व नेता जी सुभाषचन्द्र बोस के जीवनवृत से संकल्प लेने की आवश्यकता है। सुभाषचन्द्र बोस ने विपरीत व प्रतिकूल परिस्थितियों में आजाद भारत का सपना साकार कर दिखाया था। उनके आवाह्न पर आजाद भारत के लिए आजाद हिंद फौज की स्थापना की गई थी तथा उन्हें 9 राष्ट्राध्यक्षों ने आजाद भारत का राष्ट्राध्यक्ष भी घोषित किया गया था।
भारतीय वायुसेना सेना से रिटायर्ड पवन शर्मा ने कहा कि नेता जी सुभाषचन्द्र बोस जन्म से ही कुशाग्रबुद्धि व तार्किक शक्ति के धनी थे । उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त करके आईएएस की परीक्षा चौथी रैंक के साथ उत्तीर्ण की किन्तु भारत की आजादी के लिए उन्होंने इस्तीफा देकर सच्चे राष्ट्रभक्त व मां भारती के सपूत का परिचय दिया। विश्वविद्यालय के डीन आफ स्टूडेंट वेलफेयर डा डीएस तोमर ने युवाशक्ति को शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त और सकक्षम बनाने के लिए विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में अपनी- अपनी नैसर्गिक प्रतिभाओं के साथ सहभागिता सुनिश्चित करनेके लिए प्रेरित किया। छात्र सौरभ द्विवेदी ने कविता के रूप में अपनी प्रस्तुति देते हुए कहा कि “वो हिंद फौज का नायक था, वो भारत के स्वाभिमान का गायक था। वो नेता जी के नाम से जाना जाता था, वो बंगाल की खाड़ी से आया था”।
छात्र वक्ताओं में से विजय प्रताप, नूपुर यादव , देवांश गुप्ता ने भी अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर छात्र, छात्राओं को नेता जी सुभाषचन्द्र बोस के जीवन वृत्त पर लघु फिल्म का लाइव प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जाह्ववी ने किया। कार्यक्रम के अंत में गौरव सारंग ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र के विकास में भागीदार बनें छात्र-छात्राएं
- के.डी. डेंटल कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन सुन लिया मतदान का संकल्प
मथुरा। के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्र-छात्राओं को मताधिकार के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट ने प्रथम बार मतदाता बन रहे छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश एवं प्रदेश के विकास में भागीदार बनें। उन्होंने छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व से अवगत कराने के साथ ही मतदान करने का संकल्प भी दिलाया।
सूर्या रोशनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट ने कहा कि हमारे जीवंत लोकतंत्र के संचालन में चुनाव प्रक्रिया की प्रमुख भूमिका है। चुनाव प्रक्रिया की सफलता का आधार हमारे जागरूक मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि जागरूक मतदाता को निर्वाचन में शत-प्रतिशत प्रतिभाग करना बहुत जरूरी है। यह हमारा कर्तव्य ही नहीं बल्कि जिम्मेदारी भी है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे सभी निर्वाचनों में बढ़-चढ़कर मतदान में प्रतिभाग कर राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दें।
छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य और डीन डॉ. मनेष लाहौरी ने कहा कि मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया की पूरी जानकारी होना आवश्यक है। इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि नये मतदाताओं को पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित किये जाने के साथ-साथ उन्हें मताधिकार का महत्व बताया जाना जरूरी है। मतदाता दिवस के अवसर पर डॉ, लाहौरी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा से उपस्थित छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।
डॉ. लाहौरी ने बताया कि भारत के निर्वाचन आयोग की 25 जनवरी, 1950 को स्थापना हुई थी। स्था पना दिवस मनाने के लिए 2011 से पूरे देश में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस बार 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के बीच चुनावी जागरूकता पैदा करना तथा उन्हें चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। देश के मतदाताओं को समर्पित, राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उपयोग मतदाताओं, विशेषकर नए पात्र युवा मतदाताओं के नामांकन के लिए भी किया जाता है।
के.डी. डेंटल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने वर्चुवल माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन सुनने के बाद मताधिकार के उपयोग का संकल्प भी लिया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अपने संदेश में आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्र के विकास में अच्छे प्रतिनिधियों का चुना जाना बहुत जरूरी है। यह तभी सम्भव है जब हमारी युवा पीढ़ी अपने मताधिकार का प्रयोग शत-प्रतिशत करे।
इस अवसर पर अपने संदेश में प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि देश एवं प्रदेश के विकास के लिए ईमानदार, कर्मठ, कुशल जनप्रतिनिधि चुने जाने जरूरी हैं। इस कार्य की सफलता के लिए मजबूत चुनाव प्रणाली और जागरूक मतदाता का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हम सभी को शत-प्रतिशत मतदान में भागीदारी करना आवश्यक है। कार्यक्रम में भक्ति शर्मा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भाजपा, मनीष गौतम बृज क्षेत्र अध्यक्ष, अरुण यादव प्रदेश मंत्री, योगेंद्र चौहान क्षेत्रीय अध्यक्ष, मनजीत पोनिया जिला अध्यक्ष भारतीय युवा मोर्चा, प्रशासनिक अधिकार नीरज छापड़िया आदि उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय और कांग्रेस पार्टी दोनों के झंडे तिरंगे क्यों ?
विजय कुमार गुप्ता
मथुरा- राष्ट्रीय और कांग्रेस पार्टी दोनों के झंडे एक जैसे तिरंगे क्यों हैं? यह प्रश्न अक्सर लोगों के जहन में कोंधता रहता है। भले ही राष्ट्रीय झंडे में अशोक चक्र है और कांग्रेस पार्टी के झंडे में चरखा लेकिन चरखा और चक्र का अंतर दूर से दिखाई नहीं देता।
देश की आन बान और शान के प्रतीक तिरंगे झंडे की शान तो अलग ही होनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी का भी उसी के जैसा तिरंगा झंडा होना उसकी आन बान और शान में बट्टा लगाता है। झंडा राष्ट्र की अस्मिता का सवाल है। इसी झंडे की खातिर तो राजा मानसिंह ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
एक ओर तो हम अपने राष्ट्रीय ध्वज के साथ तिल भर भी उन्नीस बीस होने पर हाय तौबा मचाते हैं और दूसरी ओर उसके समकक्ष दूसरा डुप्लीकेट झंडा खड़ा करके जरा भी शर्मिंदगी नहीं महसूस कर रहे। यह देश का बहुत बड़ा दुर्भाग्य है। जरा सोचो कि जब हम राष्ट्रगान गाते हैं तो मुंह से निकलता है कि विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा। तिरंगा तो कांग्रेस का भी है तो क्या ऐसा नहीं लगता कि हम अपने देश की अस्मिता के प्रतीक तिरंगे के साथ-साथ एक राजनैतिक पार्टी के झंडे को भी अपनीं सलामी ठोक रहे हैं।
दरअसल आजादी के बाद कांग्रेस ने चालाकी चलते हुए राष्ट्र और अपनी पार्टी दोनों का झंडा एक जैसा बना लिया और लोगों को चकमा देने के लिए चरखा और चक्र का अंतर कर दिया। हालांकि उस समय भी कुछ लोगों ने इसका विरोध किया किंतु उनका विरोध चल नहीं पाया और अनसुनी करते हुए मनमाना निर्णय ले लिया। उस समय बहुत ज्यादा विरोध इसलिए भी नहीं हुआ कि कांग्रेस पार्टी का आजादी दिलाने में बहुत बड़ा योगदान भी था।
जिस प्रकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश हित में एक से बढ़कर एक बड़े और साहसिक निर्णय लिए उसी प्रकार राष्ट्रीय झंडे के जैसे कांग्रेस के झंडे को बदलवाने का काम भी राष्ट्र धर्म निभाते हुए तुरंत करना चाहिए। इस समय तो उनके पास दो तिहाई बहुमत भी है या फिर सर्वोच्च न्यायालय को स्वत: संज्ञान लेते हुए इस दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए।
जीएलए की छात्रा का ‘बायोडिग्रेडेबल डायपर पिमपेम‘ का पेटेंट पब्लिश
- जीएलए बायोटेक्नोलॉजी विभाग की छात्रा ने सुझाया बायोडिग्रेडेबल डायपर आइडिया
मथुरा : प्रकृति और बच्चों की परवरिश को ध्यान में रखते हुए जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा की एमएससी बायोटेक्नोलॉजी की छात्रा ने बायोडिग्रेडेबल डायपर को लेकर अपना विचार साझा किया है। छात्रा के इस विचार का पेटेंट भी पब्लिश हो गया है।
अक्सर देखा जाता है कि बच्चों के डायपर पहनने के बाद रैशेज की अधिकतर समस्या आती है, जिस कारण बच्चे दर्द की समस्या से भी जूझते हुए देखे जा सकते हैं। इसके अलावा प्रयोग में लाये गए डायपर को यूंही फैंक दिया जाता है, जो कि वर्षों तक नष्ट नहीं हो पाता है। जिस कारण प्रकृति का दोहन भी देखने को मिल रहा है। ऐसी कई समस्याओं से चिंतित होकर जीएलए विष्वविद्यालय, मथुरा की एमएससी बायोटेक्नोलॉजी की छात्रा गरिमा पोखाल ने एक नया आइडिया शेयर कर पेटेंट पब्लिश कराने में सफलता पायी है। छात्रा का यह आइडिया न्यूजेन आइईडीसी के कॉर्डिनेटर डा. मनोज कुमार के दिशा-निर्देशन में पेटेंट पब्लिश हुआ है।
छात्रा गरिमा एक दावे के साथ कहती हैं कि वर्तमान में बाजार में जो डायपर बिक रहे हैं उनमें सोडियम पॉलीएक्रालाइट कैमिकल का प्रयोग किया जाता है, जो कि बच्चों की त्वचा के लिए नुकसानदेह साबित हो रहा है। इसके अलावा वह डायपर नश्ट होने में भी कई वर्शों का समय ले रहा है।
छात्रा ने बताया कि उनके द्वारा शेयर किए आइडिया में बच्चों की परवरिश और प्रकृति को संरक्षण पर काफी विचार विमर्श किया है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो उनके द्वारा षेयर किए गए आइडिया के माध्यम से बायोडिग्रेडेबल डायपर तैयार किए जाएंगे। उन्होंने आइडिया में बताया है कि बायोडिग्रेडेबल अवयव से मिलकर तैयार होने वाले डायपर में काइटोसन एवं सोडियम एल्गिनेट जैसे रसायनों का प्रयोग किया जायेगा, जो कि बच्चों को रैशेज की समस्या और प्रकृति के संरक्षण में अहम साबित होंगे। छात्रा ने बताया कि बायोडिग्रेडेबल डायपर जल्द ही नष्ट भी होगा।
विभागाध्यक्ष प्रो. शूरवीर सिंह ने छात्रा की सफलता पर कहा कि बायोटेक विभाग नई आधुनिकता को जन्म देने में काफी भूमिका निभा रहा है। यहां की लैब्स आधुनिक होने के नाते से रिसर्च के क्षेत्र के लिए काफी उपयोगी साबित हो रही हैं।
डीन रिसर्च प्रो. कमल शर्मा ने बताया कि छात्रा का यह आइडिया बच्चों की परवरिष के लिए तो काफी योगदान देगा ही, बल्कि प्रकृति के संरक्षण में भी बहुउपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि इस आइडिया को जमीं पर लाने के लिए भी कार्य किए जाएंगे और पेटेंट ग्रांट हेतु अपने प्रयास रहेंगे।
राजीव एकेडमी के तीन छात्रों का प्रोडेस्क आईटी में चयन
- उच्च पैकेज पर मिले जॉब से तीनों एमसीए के छात्र खुश
मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के छात्र-छात्राएं लगातार अपनी बौद्धिक क्षमता से राष्ट्रीय-बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर हासिल कर रहे हैं। हाल ही में यहां अध्ययनरत एमसीए के तीन छात्रों को सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाली प्रोडेस्क आईटी कम्पनी में उच्च पैकेज पर जॉब हासिल करने में सफलता मिली है।
राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विगत दिनों आईटी क्षेत्र की जानी-मानी कम्पनी के पदाधिकारियों ने कैम्पस प्लेसमेंट किया जिसमें एमसीए के तीन छात्रों आशीष शर्मा, हर्ष अग्रवाल तथा प्रशान्त कुमार को उच्च पैकेज पर जॉब हासिल करने में सफलता मिली। प्रोडेस्क आईटी कम्पनी पदाधिकारियों द्वारा जॉब लेटर प्रदान करने से पहले छात्र-छात्राओं का आई.क्यू. और पर्सनालिटी टेस्ट लेने के बाद उनका साक्षात्कार लिया गया। सर्वाधिक अंक और परफेक्ट स्किल ग्राउण्ड के आधार पर आशीष शर्मा, हर्ष अग्रवाल तथा प्रशान्त कुमार को उच्च पैकेज पर जॉब हेतु चयनित किया गया।
कम्पनी अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को बताया कि 2012 में स्थापना के साथ कम्पनी सॉफ्टवेयर निर्माण के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रही है। कम्पनी आईटी और सॉफ्टवेयर एण्ड वेब डेवलपिंग के क्षेत्र में यू.एस. तथा यूरोप तक अपना कारोबार फैला चुकी है। आस्ट्रेलियन और भारतीय बाजार में तो कम्पनी ने तहलका मचा रखा है। कम्पनी का मुख्यालय नोएडा में है। साल्यूशन प्रोवाइडर की हैसियत से कम्पनी का अच्छा खासा नाम है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि व्यावसायिक अध्ययन पूरा करने से पहले ही उच्च पैकेज पर जॉब मिलना शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई हो या कार्यक्षेत्र यदि हम शिद्दत और ईमानदारी से अपना काम करेंगे तो सफलता सुनिश्चित है।
संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने तीनों छात्रों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. सक्सेना ने बताया कि राजीव एकेडमी में पढ़ाई के साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट की तैयारियां भी कराई जाती हैं यही वजह है कि यहां के अधिकांश छात्र-छात्राएं शिक्षा पूरी करने से पहले ही जॉब हासिल कर अपना सपना साकार कर लेते हैं।
राष्ट्रीय बालिका दिवस
- बेटी को जो दे पहचान वह माता-पिता महान
- बेटी आराग्या को हुनरमंद मनाने में जुटे माता-पिता बोले हमारी बेटी-हमारी पहचान
मथुरा : बेटी को जो दे पहचान वह माता-पिता महान यह एक स्लोगन हो सकता है, लेकिन शहर के एक माता-पिता इसे ही अपनी पहचान के तौर पर आगे बढ़ाने के लिए जुटे हुए हैं। अपनी बेटी आराग्या शर्मा को हुनरमंद मनाने के लिए सैक्रेट हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई के साथ ही छोटी सी उम्र में ही उसे म्यूजिक सेंटर में प्रवेश दिलाया।
गोवर्धन रोड स्थित राधा सिटी निवासी ज्ञानेश्वर शर्मा कहते हैं कि उनकी बेटी उनकी शान हैं और यही मेरी पहचान है। इसी पहचान को बनाये रखने के लिए अपनी बेटी आराग्या को छोटी सी उम्र में शहर के ही एक राधारमन म्यूजिक सेंटर में प्रवेश दिलाया है। अब आराग्या ने पियानो को अपनी उंगलियों के तले इस प्रकार अपना लिया कि प्रत्येक गाने की धुन को वह बडे़ ही आसानी से अंजाम देती है। इसके साथ ही बेटी ने यूट्यूब को अपनी सफलताओं में बदलते हुए डांस और रंगेली में भी अपनी पहचान बनाई है।
बेटी आराग्या ने अपने हुनर के दम पर बनाई पहचान को बड़ी-बड़ी प्रतियोगिताओं के माध्यम से दर्शाया। आराग्या ने बताया कि पिता ज्ञानेश्वर शर्मा और मां अर्चना शर्मा हमेशां सीखने के लिए प्रेरित करती हैं। माता-पिता के प्रेरित करने के बाद ही हाल ही में नेशनल एजुकेशन एंड ह्यूमन रिसोर्स विभाग द्वारा आयोजित स्कूल स्तरीय ऑल इंडिया ‘स्वच्छ भारत‘ कला प्रतियोगिता में बेहतरीन पेंटिंग संजोकर प्रथम स्थान पाया। इसके अलावा शहर में आयोजित ब्रजरज उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का अवसर मिला।

