राजेश सोलंकी मथुरा। रोडवेज कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन अनिवार्य रुप से लगानी होगी। ऐसा न करने पर कर्मचारी का वेतन रोका जा सकता है, इतना ही नहीं उसे ड्यूटी पर नहीं रखा जाएगा। यह फरमान रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेशा गुप्ता ने जारी किया है। कोरोना से बचाव के लिए रोडवेज विभाग के डिपो कार्यालय में एक हफ्ते से लगातार वैक्सीनेशन कैंप लगाया जा रहा है। लेकिन रोडवेज कर्मचारी वैक्सीन लगवाने का रुझान कम देखा जा रहा है।
मथुरा में रोडवेज के करीब 500 और 100 जेनर्म कर्मचारी हैं। इनके कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पिछले सात दिनों से डिपो में शिविर लगाया जा रहा है। इसके बाजवूद अभी मात्र 400 कर्मचारियों ने भी कोरोना का टीका लगवाया है। जबकि करीब दो सौ कर्मचारी बाकी है। इसे देखते हुए रोडवेज अधिकारियां द्वारा कोरोना से बचाव के लिए सभी कर्मचारियो के टीका लगवाने पर जो दिया जा रहा है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश गुप्ता ने बताया है कि रोडवेज विभाग के डिपो कार्यालय में 1 हफ्ते से लगातार टीकाकरण शिविर लगाया जा रहा है। जिसमें सभी कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगना आवश्यक है और जो कर्मचारी टीके नहीं लगाएंगे उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी और वेतन भी रोका जा सकता है ।
मथुरा। समाज कल्याण विभाग के निलंबित बाबू का एक और कारनामा सामने आया है। इस बार निलंबित बाबू द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति के लाभार्थियों के लिए शासन द्वारा मिलने वाली धनराशि के मामले में बड़ी हेराफेरी की गई है। इतना ही नहीं निलंबित होने के छह माह बाद भी इस मामलों की फाइलों को बाबू दबाकर बैठ गया है। इस मामले के शिकायत पूर्व विधायक की पत्नी ने शासन स्तर पर की है। जिससे समाज कल्याण विभाग में एक बार फिर हड़कंप मच गया है।
भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक अजय कुमार पोइया की पत्नी तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख चंद्रवती पोइया ने प्रदेश के प्रमुख सचिव से समाज कल्याण विभाग के निलंबित बाबू नवीन मल्होत्रा की शिकायत की है। जिसमें उन्होंने शासन के धन का दुरुपयोग और एक और बड़े घोटले की बात कहीं है।
पूर्व ब्लाक प्रमुख चंद्रबति पोइया ने शिकायत प्रदेश के प्रमुख सचिव से शिकायत की है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा गत वर्ष करोड़ों का छात्रवृत्ति घोटाला किया गया था। छात्रवृत्ति घोटाले के आरोप में निलंबित हुए बाबू नवीन महरोत्रा एक और कृत्य सामने आया है। जिसमें उसने अनुसूचित जाति हत्याचार निवारण के लिए जिन पात्रों का वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक द्वारा चयन किया जाता था। उसी सूची में कुछ फर्जी नाम जोड़कर और कुछ मामलों में बिना चार्जशीट दाखिल किए एवं धारा अलग होने पर भी धनराशि अनियमित रुप से स्वीकृत कराई गई। आरोपी नवीन महरोत्रा समाज कल्याण विभाग में कनिष्ठ सहायक पर तैनात है। जो कि करोड़ों के छात्रवृत्ति घोटाले में संलिप्तता के मामले में निलंबित चल रहे हैं।
पूर्व विधायक की पत्नी ने शासन से ये मांगें रखी
भाजपा नेता की पत्नी ने यह भी कहा कि अनुसूचित जाति हत्याचार उत्पीड़न योजना में करोडों के सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। उसकी गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच की जाए। उन्होंने प्रमुख सचिव से मांग की है कि इस घोटाले में शामिल सभी पदासीन अधिकारी एवं कर्मचारियों के अलावा अपदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों से भी वसूली की जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
निलंबन के 6 माह बाद भी बाबू ने दिया चार्ज, ना ही जांच में सहयोग
वहीं पूर्व विधायक की पत्नी की शिकायत पर विभागीय स्तर पर जांच शुरु हो गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर ने सरकारी योजना में हेराफेरी करने के आरोपी कनिष्ठ लिपिक नवीन महरोत्रा ने इस मामले की सभी पत्रावलियां अपने पास ही दबा रखी हैं ना ही इस मामले की जांच में सहयोग किया जा रहा है। समाज कल्याण अधिकारी ने निलंबित बाबू को पत्र लिखकर इस मामले से जुड़े सभी अभिलेख के साथ प्रस्तुत होने को कहा है। अधिकारी रमांशकर ने बताया कि दिसंबर 2020 के अंतिम सप्ताह में बाबू नवीन महरोत्रा को निलंबित कियाा गयाा था। लेकिन अभी तक अुसूचित जाति हत्याचार उत्पीड़न योजना से सम्बधित चार्ज और अभिलेख नहीं दिए हैं।
मथुरा। यमुना किनारे सिल्ट और लगे गंदगी के ढेरों से व्यथित श्री माथुर चतुर्वेद परिषद ने जिलाधिकारी से गंगादशहर से पहले यमुना के घाटों की सफाई कराने की मांग की है। इस संबंध में चतुर्वेद परिषद ने एक ज्ञापन डीएम को सौंपा है।
श्रीमाथुरा चतुर्वेद परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी ने कहा कि गंगा दहशरा का पर्व नजदीक है। लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा अभी तक यमुना तटों पर सफाई कार्य नहीं किया गया है। जिससे नित्य यमुना स्नान और पूजन करने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सोमवार को जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के पदाधिकारियों ने मांग की है कि गंगा दशहरा के अवसर पर यमुना के घाटों की बेहतर सफाई कराई जाए और श्रद्धालु स्नान की बेहतर व्यवस्था कराई जाए। घाटों के किनारे कचरा और सिल्ट को हटवाया जाए। ज्ञापन के माध्यम से यह भी मांग की गई है कि गंगा दशहरा के अवसर पर यमुना में शुद्ध जल स्नान के लिए ओखला बांध से जलराशि छोड़ी जाए।
बरसाना। अपनी ससुराल में मकान बनाकर रह रहे युवक की उसके ही गांव के दोस्त ने शराब पिलाकर छत से फेंक दिया। दोस्त को छत से फेंकने के बाद युवक फरार हो गया। परिजन घायलवस्था में हॉस्पीटल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।
रविवार की रात्रि को रौशुगड़ी निवासी रामनिवास बरसना देहात में रह रहे अपने दोस्त राजू पुत्र भगवान सिंह के पास इको गाड़ी से आया। रामनिवास ने पहले राजू के साथ छत पर बैठकर शराब पी उसके बाद रामनिवास ने राजू को छत से फेंक दिया। दोस्त को छत को फेंकने के बाद रामनिवास घटना स्थल से भाग गया। मृतक की पत्नी को छत से गिरने की काफी देर बाद पता कि चली। उसके बाद परिजन घायल राजू को इलाज के लिए मथुरा हास्पिटल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक आजाद पाल ने बताया कि परिजनों ने र्ना तहरीर दी है जांच कर कार्यवाई की जा रही है। मौत का स्पष्टीकरण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सही पता चल सकेगा।
कैमूर। बिहार के कैमूर क्षेत्र में एनएच-2 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई वहीं एक बच्ची बाल-बाल बच गई। ओवर लोडेड ट्रक जिसमें गिट्टी भरा था कार पर जा पलटा। हादसा इतना दर्दनाक था कि कार में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मुकेश सिंह अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ मथुरा से अपने गांव गया जिले के डीहा थाना गुरारू जा रहे थे तभी कैमूर के दुर्गावती एनएच 2 पर ओवर लोडेड गिट्टी लदा ट्रक कार पर पलट गया। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय कार में चार लोग सवार थे जिसमें पिंटू कुमार सिंह, पत्नी काजल सिंह, पुत्र रेहान कुमार की मृत्यु हो गई। जबकि पुत्री श्रेया कुमारी उम्र जिसकी उम्र महज 8 वर्ष है घायल हो गई। सभी लोग ग्राम पोस्ट डीहा थाना गुरारू जिला गया के बताए जा रहे हैं।
मृतक पिंटू कुमार सिंह पुलिस विभाग में कार्यरत थे जो अपनी निजी कार से पत्नी एवं दो बच्चों के साथ मथुरा से अपने घर गया जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार दुर्गावती थाना क्षेत्र के खामीदौरा मोड़ के पास पहुंची की पीछे से आ रहे गिट्टी लोडेड ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी जिससे कार सड़क के बगल में पलट गई। कार के पलटते ही ट्रक भी अनियंत्रित होकर कार के ऊपर पलट गया जिससे कार पूरी तरह ट्रक के नीचे आ गई। घटना होते ही मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।
इस घटना की जानकारी लोगों द्वारा दुर्गावती थानाध्यक्ष संजय कुमार को दी गई। सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस बल के साथ संजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। क्रेन के सहयोग से कार को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक कार में सवार 3 लोगों ने दम तोड़ दिया था जबकि एक बच्ची को सकुशल बचा लिया गया गया। इस घटना की जानकारी पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को दे दी गई है। एसडीपीओ मोहनिया रघुनाथ सिंह ने बताया कि एक ही परिवार के चार लोग कार में सवार होकर मथुरा से गया जा रहे थे। सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि एक बच्ची घायल है।
शादी के तीन दिन बाद ही दुल्हन लुटेरी बन गई है। ससुराल से फरार होने से पहले दुल्हन ने लाखों रुपए के जेवर समेट लिए और फरार हो गई। शादी के 72 घंटों के अंदर जो घटना हुई है, उसके बाद दूल्हे का परिवार स्तब्ध है। दुल्हन की इस हरकत से उसके परिजन भी हैरान रह गए।
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के खेरिया गांव रहने वाले सुरजीत की शादी पोरसा गांव की ज्योति से हुई थी। शादी अच्छे से सम्पन्न हुई। सब कुछ ठीक जा रहा था और किसी को भी इस बात की भनक तक नहीं थी कि दुल्हन का मन में क्या चल रहा है। तीन दिन तक तो ज्योति भी ससुराल में एक अच्छी बहु बनकर रही। उसके चेहरे को देखकर किसी को नहीं लगा कि इस मासूमियत के पीछे एक साजिशकर्ता है। जो घर से छह लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हो जाएगी।
तीसरे दिन रात में दुल्हन ज्योति ने अपना असल रूप दिखा। उसने पति का मोबाइल चुराया और फिर घर रखें सभी गहने समेट लिए और इसके बाद घर की छत पर जाकर छलांग लगा दी। और फरार हो गई। ज्योति को घर में न देखकर दूसरे दिन ससुराल वाले जब लड़की के घर पहुंचे तो दुल्हन वहां भी नहीं मिली। लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी घर नहीं आई है। वहीं उन्होंने लड़के पक्ष को थाने में शिकायत दर्ज कराने की सलाह भी दी, जिसके बाद लड़की का पिता अपने समधी के साथ खुद थाने गया और अपनी बेटी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
सुरजीत ने घटना वाले दिन को लेकर बताया कि ज्योति ने रात में हम सभी को अच्छे से खाना खिलाया और फिर वो अपने कमरे में सोने के लिए चली गई। हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ज्योति घर गहने लूटकर फरार हो जाएगी। गांव के लोग भी परेशान है कि आखिर ज्योति ऐसा कैसा कर सकती है।
आज सोमवार को ज्येष्ठ बदी द्वादशी 08:51 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु , मधुसूदन द्वादशी , सोम प्रदोष व्रत , मंगल पुष्य नक्षत्र में 17:01 पर , कनकावलि व्रत प्रारम्भ ( जैन ) , श्री अनन्तनाथ जी जन्म – तप कल्याणक ( जैन , ज्येष्ठ कृष्ण द्वादशी ) , श्री महेश श्रीनिवास भूपति जन्म दिवस , श्री बासप्पा दानप्पा जत्ती स्मृति दिवस व विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस।
शक सम्वत- 1943
विक्रम सम्वत- 2078
मास- ज्येष्ठ
पक्ष- कृष्णपक्ष
तिथि- द्वादशी-08:51 तक
पश्चात्- त्रयोदशी
नक्षत्र- भरणी-पूर्णरात्रि
करण- तैतिल-08:51 तक
पश्चात्- गर
योग- अतिगण्ड-पूर्णरात्रि
सूर्योदय- 05:22
सूर्यास्त- 19:17
चन्द्रोदय- 27:51
चन्द्रराशि- मेष-दिनरात
सूर्यायण – उत्तरायण
गोल- दक्षिणगोल
अभिजित- 11:52 से 12:47
राहुकाल- 07:06 से 08:51
ऋतु- ग्रीष्म
दिशाशूल- पूर्व
कल मंगलवार को ज्येष्ठ बदी त्रयोदशी 11:26 तक पश्चात् चतुर्दशी शुरु , मास शिवरात्रि व्रत , सावित्री चतुर्दशी व्रत , फलहारिणी कालिका पूजन , पंच गौड़ों का त्रिदिनात्मक वट सावित्री व्रतारम्भ , वट सावित्री व्रत का प्रथम संयम , विघ्नकारक भद्रा 11:25 से 24:42 तक , सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में 06:41 पर , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग 05:36 से , मासिक कार्तिगाई , विश्व महासागर दिवस व विश्व मस्तिष्क अर्बुद दिवस।
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आपका दिन सामान्य रहेगा। बिजनेस में रुका हुआ पैसा आपको मिल सकता है। आपको किसी विशेष काम में दूसरे लोगों की मदद मिल सकती है। साथ ही परिवार के लोग आपके हर फैसले के साथ होंगे। जीवनसाथी के साथ भी बेहतर तालमेल बना रहेगा। ऑफिस में कुछ व्यस्त रह सकते हैं । आपकी किसी सहकर्मी के साथ अनबन की स्थिति बनने से बचें। माता के स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आ सकती है। आपको उनका ख्याल रखना चाहिए। सीनियर्स का सपोर्ट रहेगा।
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो) आपका दिन अच्छा रहेगा। आपके अच्छे व्यवहार से आसपास के लोग खुश रहेंगे। साथ ही आपकी अच्छी छवि निखर कर लोगों के सामने आयेगी। समाज में आपको उचित आदर-सम्मान मिलेगा। ऑफिस का काम समय पर पूरा हो सकता है। किसी दोस्त की मदद से आपके कुछ निजी काम पूरे होंगे। आपको आर्थिक रूप से भी लाभ की प्राप्ति हो सकती है। कुछ मामलों में आपको अधिकारियों से मदद मिल सकती है। धन में वृद्धि होगी।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) आपका दिन बढ़िया रहेगा। परिवार वालों के साथ धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए जायेंगे। आपके मित्रों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। आर्थिक रूप से आपको लाभ की प्राप्ति होगी। आपके काम में नयापन आयेगा। अपनों से नजदीकियां बढ़ाने का अवसर मिलेगा। आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी। आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आपके कामकाज की क्षमता बढ़ेगी, जिससे कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ने के योग हैं। लवमेट एक-दूसरे के साथ खुशी के पल व्यतीत करेंगे।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) आपका दिन पहले की अपेक्षा बेहतर रहेगा। थोड़ी-सी मेहनत से ही आपको बड़ा मुनाफा मिल सकता है। आप जीवनसाथी के साथ डिनर का प्लान बना सकते हैं। आप दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी। बच्चे दोस्तों के साथ कोई गेम खेल सकते है। आपको करियर से जुड़ा कोई सुनहरा मौका मिलेगा। आपके कामकाज में बदलाव होने के योग बन रहे हैं। जो छात्र विदेश में जाकर शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उनके सपने साकार हो सकते हैं। समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आप खुद को एनर्जेटिक महसूस करेंगे। साथ ही आपके परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। आपको आनंद की अनुभूति होगी। आपकी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। आप किसी खास विषय पर उनसे बातचीत भी कर सकते हैं। आप बच्चों को कुछ अच्छा सिखा सकते है। कामकाज के सिलसिले में की गई यात्रा आपके लिये फायदेमंद साबित होगी। कुछ नयी सफलताएं आपकी डायरी में जुड़ेगी। साथ ही अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न होंगे।
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आप सामाजिक कार्यों में हिस्सा ले सकते हैं। ऑफिस में आपको कोई नया काम मिल सकता है, जिसमें आप अपनी मेहनत से सफल भी हो सकते हैं। परिवार से जुड़े किसी काम के लिए थोड़ी भागदौड़ हो सकती है। स्वास्थ्य में थोड़ा उतार-चढ़ाव भी बना रहेगा। कोर्ट-संबंधी किसी काम के लिये आपको अपने सीनियर्स की मदद लेनी पड़ सकती है। आप किसी दोस्त के घर जा सकते हैं। धन संपत्ति के मामलों में आपको सतर्क रहना चाहिए।
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आर्थिक स्थिति में प्रगति हो सकती है। जीवन में तरक्की के नये रास्ते भी खुलेंगे। ऑफिस में आपकी ड्रेस की तारीफ हो सकती है। अपने कुछ खास काम निपटाने के लिए आपको अपने रूटीन में बदलाव करना पड़ सकता है। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। जीवनसाथी के साथ किसी हील स्टेशन पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। किसी तरह का निवेश करने से पहले आपको अच्छी तरह से सबकुछ चेक कर लेना चाहिए।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आपका दिन उत्तम रहेगा। आपको बिजनेस के क्षेत्र में कुछ लोगों से मदद मिलेगी। आपसी समझ और प्यार आपके दाम्पत्य संबंधों को और भी बेहतर बनायेंगे। सामाजिक जीवन भी आज हर तरह से बेहतर बना रहेगा। बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। साथ ही कार्यक्षेत्र में आपको काम के लिये वाहवाही मिलेगी। आपको खुद को साबित करने के कई मौके मिलेंगे। किसी काम को सुलझाने के लिए आपको कोई नया आईडिया सूझेगा। आपकी सभी परेशानियां दूर होगी।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) जीवनसाथी के साथ आपको बातचीत में थोड़ी नरमी बरतनी चाहिए। धैर्य रखने पर आपके रिश्ते मधुर होंगे। नियमित योग करने से आपका स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहेगा। कुछ कामों में आपको अधिक समय लग सकता है। आपको टेंशन लेने से बचना चाहिए। किसी की राय आपके लिये कारगर साबित हो सकती है। दूसरों के सामने अपनी बात रखने की पूरी कोशिश करेंगे। आमदनी बढ़ाने के लिए कोई नया प्लान आपके दिमाग में आ सकता है। सफलता आपके कदम चूमेगी।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) आपका दिन मिला-जुला रहेगा। नौकरी कर रहे लोगों को नया प्रोजेक्ट मिल सकता है। आगे चलकर ये प्रोजेक्ट आपको फायदा दिलायेगा। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है। मेहनत के बल पर उन्हें अपने करियर में सफलता हासिल होगी। ऑफिस में एक साथ कई तरह के काम हाथ में लेने से आपको तनाव महसूस हो सकता है। कुछ कार्यो में ओवर कॉन्फिडेंस के कारण आपको नुकसान भी हो सकता है।
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) आपको तरक्की के कुछ नये साधन मिल सकते हैं। कुछ अच्छे लोगों से आपकी मुलाकात दिन को और बेहतर बना सकती है। आपका मूड काफी अच्छा रहेगा। बिजनेस में तरक्की सामान्य रूप से बनी रहेगी। दाम्पत्य संबंधों में एक बार फिर से ताजगी भरने के लिये दिन बढ़िया है। आप कुछ नये विचारों के साथ अपना कोई खास काम शुरू कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिये फायदेमंद रहेगा। आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हो सकती है।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) आपका दिन शानदार रहेगा। कोई दोस्त आपसे घर पर मिलने आ सकता है। साथ में कोई मूवी देखने का प्लान बना सकते हैं। आपके अधूरे काम पूरे हो जायेंगे। बिजनेस में नए एग्रीमेंट हो सकते हैं। संपत्ति बढ़ाने की कोई योजना सफल हो सकती है। आपकी कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी। आपके कारोबार में बढ़ोतरी होगी। स्टूडेंट्स के लिए दिन अनुकूल रहेगा। आप किसी नए कोर्स को ज्वॉइन कर सकते हैं। आपकी सभी परेशानियां दूर होगी।
मथुरा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जगह-जगह वैक्सीनेशन शिविर लगाए जा रहे हैं। 18 से 44 साल के लोगों के लिए वैक्सीनेशन का पांच दिन का प्लान तैयार हुआ है। इस प्लान के मुताबिक 7 जून से 12 जून तक जिले में 22 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन कैम्प लगाया जाएगा। इन कैम्प में कोवीशील्ड और कोवैक्सीन लगाई जाएगी। मथुरा में शहर में 10 केन्द्रों और उसके अलावा देहात क्षेत्रों में 12 वैक्सीनेशन कैंम्प लगाए जाएंगे।
आइए जानते हैं कहां लगाए जाएंगे वैक्सीनेशन कैंम्प –
मथुरा शहर में यहां लगेंगे वैक्सीनेशन सेंटर –
यूपीएचसी झींगुरपुरा, हैजा हॉस्पीटल, यूपीएचसी सुखदेव नगर, मिलिट्री हॉस्पीटल, यूपीएचसी राधेश्याम, रेलवे हॉस्पीटल, पीपीसी कृष्णा नगर, यूपीएचसी महेन्द्र नगर, यूपीएचसी लक्ष्मी नगर, जिला महिला अस्पताल
ग्रामीण क्षेत्रों में यहां लगेंगे वैक्सीनेशन सेंटर-
राल में बाद पीएचसी एवं मथुरा रिफाइनरी, चौमुहां सीएचसी, छाता सीएचसी, कोसीकलां सीएचसी, बरसाना सीएचसी, गोवर्धन सीएचसी फरह सीएचसी, बल्देव सीएचसी , सोनई में राया सीएचसी, मांट सीएचसी, नौहझील सीएचसी