उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1514 नए मामले आए सामने, सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,694 हैं
CBSE की 12वीं की परीक्षा रद्द करने के दूरगामी परिणाम नहीं होंगे अच्छे : डॉ. आशुतोष
मथुरा। केन्द्र सरकार द्वारा सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द किए जाने और छात्रों को प्रमोट करने के निर्णय से छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों में खुशी की लहर है। सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद किया जा रहा है। वहीं शिक्षा के क्षेत्र के जानकार इसे सरकार का मजबूरी में उठाया गया आवश्यक कदम मान रहे हैं।
श्री गिर्राज महाराज गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के वाइस चेयरमैन डॉ. आशुतोष शुक्ला के अनुसार 12वीं की परीक्षाएं न होने से उन प्रतिभाशाली छात्रों को नुकसान उठाना पड़ेगा। वह अपनी प्रतिभा के दम पर सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करते। उनके अनुसार सरकार को थोड़ा और समय लेकर इस प्रकार के निर्णय करना चाहिए था। इस निर्णय के दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे।
गोतस्करों के चंगुल से गोकशी को लेजाई जा रही 29 गोवंश को मुक्त कराया, दो तस्कर गिरफ्तार
विनीत उपाध्याय
मथुरा। गोरक्षकों ने पुलिस के सहयोग से गोकशी के लिए ले जाए जा रहे 29 गोवंश को मुक्त कराया। कैंटर में भरे 29 गोवंश के साथ दो गोतस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गोरक्षकों की सजगता और पुलिस कार्रवाई से गोतस्करों में हड़कंप मचा है।
मंगलवार को महुअन फरह टोल के समीप एक कंटेनर में 29 गोवंश को भरकर गोवंश के लिए ले जाया जा रहा था। तभी इसकी भनक गोरक्षक दल को पड़ी। गोरक्षक रोनक ठाकुर, विकास पंडित, पवन, तेजा होडल, छोटू पंडित, गगन पाठक ने पुलिस के सहयोग से गोवंश से भरे केंटर का पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया। केंटर को ले जा रहे दो गोतस्कर नौसे पुत्र अकवर निवासी रावतपुर जिला सहारनपुर और उसका साथी राजेश पुत्र भूपाल सिंह निवासी लखनौती सहारनपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से केंटर यूपी 12 एटी 6367 को जब्त कर लिया।
इस केंटर में क्रूरता पूर्वक 29 गोवंश भरे हुए हुए थे। पकड़े गए गोतस्कर नौसे और राजेश के विरुद्ध फरह थाना प्रभारी रमेश प्रसाद भारद्वाज ने गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम में केस दर्ज किया है।
फरार गैंगस्टर पुलिस ने किया गिरफ्तार
फरह। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फरह थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह के मुताबिक बरसाना थाना क्षेत्र के राकौली गांव निवासी नेत्रपाल पुत्र लज्जे को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। यह पिछले कई माह से गैंगस्टर एक्ट में वांछित था। जिसकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी। इस पर फरह थाने में चार मुकदमा दर्ज है।
जानें कब है गंगा दशहरा, इस तरह पूजन करने से मिलेगा पुण्य और लाभ
गंगा दशहरा सनातन धर्म का महत्वपूर्ण पर्व है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक वर्ष के ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है। वर्ष 2021 में ये पवित्र तिथि 19 जून शनिवार, शाम 06 बजकर 47 मिनट पर प्रारंभ होगी और अगले दिन यानी 20 जून रविवार को, शाम 04 बजकर 23 मिनट पर समाप्त होगीा। ऐसे में मुख्य रूप से ये पर्व 20 जून को ही, देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
सनातन धर्म की मान्यता अनुसार, इस पवित्र दिन जो भी व्यक्ति विधि-विधान अनुसार किसी भी पवित्र नदी या कुंड में स्नान कर अपनी श्रद्धा अनुसार दान करता है, उसे न केवल अपने सभी पापों से मुक्ति मिलती है, बल्कि उसे कई महायज्ञों के समान पुण्य भी प्राप्त होता है। हालांकि इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए ये पर्व छोटे रूप से मनाया जाएगा।
गंगा दशहरा का धार्मिक महत्व
हिंदू धर्म में गंगा दशहरा का बहुत महत्व है। ये दिन मां गंगा की जयंती का दिन माना गया है अर्थात यही वो पावन तिथि थी जब मां गंगा स्वर्ग से उतरकर पृथ्वी पर आई थी और उसी दिन इस तिथि पर मां गंगा का पूजन करने की परंपरा की शुरुआत हुई। इस दिन को लेकर ये माना गया है कि जो भी व्यक्ति इस खास दिन गंगा में स्नान करने के पश्चात दान करता है तो, उसके सभी तरह के पाप धूल जाते हैं व व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है। यही मुख्य कारण है कि इस दिन दान-पुण्य करना शुभ माना गया है।
इसके अलावा इस विशेष दिन व्यक्ति द्वारा अपने पितरों को याद करना व उन्हें जल अर्पित करना भी महत्वपूर्ण माना गया है। चूंकि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण, पवित्र नदी व कुण्डों में स्नान नहीं किया जाएगा। ऐसे में पंडितों के अनुसार, वर्ष 2021 में गंगा दशहरा के दिन व्यक्ति अपने घर पर ही स्नान कर, विधि-विधान अनुसार पूजा-पाठ करके और सूर्यदेव को अघ्र्य देने के बाद, दान-पुण्य करने से सभी पापों का अंत निश्चित है।
कोरोना काल में गंगा दशहरा पर इस विधि अनुसार करें दान व पूजन
- गंगा दशहरा के दिन नदी में स्नान करने का विशेष महत्व है लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण, आप सुबह जल्दी उठकर अपने घर पर ही पानी में कुछ बूंदे गंगाजल व थोड़ी सी हल्दी मिलाकर स्नान कर सकते हैं।
- इसके पश्चात, सच्चे भाव से षोडशोपचार से मां गंगा की पूजा-अर्चना करें. इस दौरान आप घर पर ही मां गंगा रूपी गंगाजल का, अपने घर के पूजा स्थल पर विधि-विधान अनुसार पूजन कर सकते हैं।
- पूजन के दौरान विशेष रूप से निम्नलिखित मंत्र का उच्चारण करें-
- “ऊँ नम: शिवायै नारायण्यै दशहरायै गंगायै नम:।।”
- इसके बाद, मां गंगा को पांच अलग-अलग प्रकार के पुष्प अर्पित करते हुए, नीचे दिए मंत्र का उच्चारण करें-
- “ऊँ नमो भगवते ऐं ह्रीं श्रीं हिलि हिलि मिलि मिलि गंगे मां पावय पावय स्वाहा।।”
- मंत्र का जप करते हुए, मां गंगा को पूजा सामग्री अर्पित करें (दस तरह के फूल, दस नैवेद्य, दस पान, दस पत्ते और दस तरह के फल)।
टीम इंडिया आज इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी, 104 दिन में टीम सिर्फ 30 दिन खेलेगी मैच
नई दिल्ली। टीम इंडिया बुधवार शाम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी। इंग्लैंड 104 दिन में भारतीय टीम को वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और इंग्लैंड से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टीम का अंतिम टेस्ट 14 सितंबर को खत्म होगा।
3 जून से 14 सितंबर यानी टीम 104 दिन इंग्लैंड में रहेगी। इस दौरान कुल छह टेस्ट यानी 30 दिन मैच होंगे। जबकि 74 दिन टीम कोई मैच नहीं खेलेगी। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर पहले ही टीम इंडिया के दौरे पर सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने कहा था कि वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड सीरीज के बीच में लंबा अंतराल समझ के परे है। पुरुष टीम के साथ महिला टीम भी जाएगी।
पहले 3 दिन तक कोई भी खिलाड़ी होटल से बाहर नहीं निकल सकेगा. रोजाना टेस्ट होगा। तीनों रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद 6 जून से खिलाड़ी छोटे-छोटे ग्रुप में ट्रेनिंग कर सकेंगे। 12 जून से पूरी टीम क्वारंटाइन पूरा करने के बाद साथ में प्रैक्टिस करेगी। 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल है। विराट कोहली अपनी कप्तानी में एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं. ऐसे में उनकी नजर खिताब पर होगी।
प्रशासन ने दबंगों के कब्जे से आरक्षित जमीन को कब्जा मुक्त कराया
गोवर्धन। बुधवार को एसडीएम राहुल यादव ने नगर पंचायत के सहयोग से आखिरकार ठाकुर समाज की श्मशान भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त करा दिया। इस भूमि को लकर नगर पंचायत पर समाज द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए थे। जिसकी शिकायत एसडीएम से भी की गई थी। जमीन को कब्जा मुक्त कराने पर समाज ने खुशी जाहिर की है।
लेखपाल अवस्थी ने बताया कि ठाकुर समाज के श्मशान भूमि पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था उसकी पैमाइस कराकर कब्जा मुक्त कराया गया। वही नगर पंचायत सभासद मोनू ठाकुर ने बताया कि यह करीब 50 साल पहले ठाकुर समाज को प्रशासन द्वारा श्मशान भूमि के लिए जमीन दी गई थी। मगर कुछ दबंग लोगों ने यहां अवैध कब्जा कर लिया था, जिसकी शिकायत गोवर्धन तहसील में की गई तो बुधबार को प्रशासन और लेखपाल अवस्थी ने दबंगों से श्मशान भूमि की ज़मीन से अवैध कब्जा से मुक्त कराया गया है।
तमंचे की नोक पर बाइक सवार बदमाशों ने बीयर से भरा केंटर लूटा, एफआईआर दर्ज
मथुरा। बल्देव थाना क्षेत्र में यमुना एक्सपे्रेस वे पर बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर बीयर से भरा केंटर लूट ले गए। इसके अलावा केंटर चालक और क्लीनर से नकदी और मोबाइल भी लूट लिया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। केंटर चालक ने बल्देव थाने में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।
मंगलवार देर रात यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 128 पर नोएडा से मैनपुरी जा रहे बीयर की पेटियों से भरे केंटर का पीछे का टायर फट गया। केंटर चालक जसवंत नगर निवासी शिवकुमार और क्लीनर कासगंज निवासी पिंटू ने जैसे ही टायर बदला। तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां रुके और हथियार निका लिए। केंटर चालक और क्लीनर पर तमंचा रखकर बदमाशों ने जेब में रखे 2400 रुपए, दो मोबाइल और केंटर की चाबी लूट ली। बदमाश केंटर लूट कर आगरा की ओर भाग गए।
चालक शिवकुमार और क्लीनर पिंटू बल्देव थाने पहुंचे और घटना की सूचना दी। चालक ने पुलिस को बताया कि वह नोएडा से 700 पेटी बीयर लेकर मैनपुरी जा रहा था। उसके केंटर के पीछे का एक टायर माइल स्टोन 125 पर फट गया था। जैसे ही उन्होंने टायर बदला तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आ गए। तमंच दिखाकर उन्हें और उनके केंटर को लूट ले गए।
बल्देव थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव ने बताया कि बीयर की 700 पेटी से भरा केंटर को बदमाश रात को लूट गए हैं। केँ टर चालक की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
अपनी रुचि अनुसार छात्र-छात्राएं उठा रहे समर कैम्प का लुत्फ
राजीव इंटरनेशनल स्कूल द्वारा निखारी जा रही बच्चों की प्रतिभा
मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राएं लॉकडाउन के समय ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से जहां अपना पठन-पाठन कार्य सुचारु रूप से जारी रखे हुए हैं वहीं घर बैठे अपनी रुचि अनुसार कल्चरल गतिविधियों में भी अपना हुनर निखार रहे हैं।

राजीव इंटरनेशनल स्कूल की एकेडमिक क्वार्डिनेटर प्रिया मदान ने बताया कि नर्सरी से कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राओं की प्रतिभा निखारने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा एक से 10 जून तक ऑनलाइन समर कैम्प का आयोजन किया गया है। ऑनलाइन शिक्षण के बाद बच्चों को मनोरंजनात्मक ढंग से विविधि गतिविधियों के माध्यम से उनके कौशल को निखारा जा रहा है। दस दिवसीय समर कैम्प में बच्चों को ट्रिकी मैथ्स, ग्राफिक्स डिजायनिंग, कोडिंग, वैदिक मैथ्स, फायरलेस फूड, कैलीग्राफी प्ले विद एक्सल, क्ले मॉडलिंग, ज्वैलरी मेकिंग, आरोगेमी, एरोबिक्स, योगा तथा बेस्ट आउट आफ द वेस्ट आदि गतिविधियों में पारंगत किया जा रहा है। इन मनोरंजनात्मक क्रियाकलापों में छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल का कहना है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लम्बे समय से स्कूल बंद हैं लेकिन राजीव इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक ऑनलाइन गतिविधियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास पर निरंतर ध्यान दे रहे हैं। डॉ. अग्रवाल का कहना है कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियों का भी बहुत महत्व है। विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में सांस्कृतिक गतिविधियां उनके मन को तरोताजा रखती हैं तथा उन्हें शिक्षण के लिए भी प्रेरित करती हैं। डॉ. अग्रवाल ने इसे शिक्षकों का अच्छा प्रयास बताया।

स्कूल के प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों से बच्चों में अपनी संस्कृति से जुड़ाव होता है तथा वे समाज व अपनी विभिन्न संस्कृतियों से परिचित होते हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि ऑनलाइन समर कैम्प का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को उनकी रुचि अनुसार प्रतिभा को नया आयाम देना है ताकि वे आगे चलकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें।

श्री अग्रवाल ने राजीव इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ बच्चों के मन को तरोताजा रखने कि लिए कल्चरल और योगा व एरोबिक्स जैसी गतिविधियां जरूरी हैं। ऐसी गतिविधियों से छात्र-छात्राओं में कुछ नया करने की अभिरुचि पैदा होती है।
ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर के द्वार खुले, दर्शनों को लगी भक्तों की लंबी कतार
मथुरा। यूपी के अनलॉक होने के दूसरे दिन बुधवार को पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। एक माह बाद मंदिर के द्वार खुलते ही श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड पड़े। मंदिर के बाहर लंबी कतार लगी । मंदिर के द्वार पर ही श्रद्धालुओं को थर्मल स्क्रीनिंग करके सोशल डिस्टेंस का पालन करते कराए जाने पर ही मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा था।
मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया है कि मंदिर के गोस्वामी बृजेश कुमार महाराज एवं गोस्वामी डॉक्टर वागीश कुमार महाराज के निर्देशानुसार मंदिर के पट बुधवार से भक्तों के लिए खोल दिए गए। प्रात: काल 8:15 से 8:45 तक ठाकुरजी के श्रृंगार और ग्वाल के दर्शन हुए तत्पश्चात 10:15 से 11:00 बजे तक ठाकुर जी के राजभोग के दर्शन हुए और सायंकाल 4:45 से 5:10 तक भोग संध्या आरती के दर्शन हुए और उसके बाद 6:00 से 6:30 बजे तक शयन के दर्शनो का लाभ श्रद्धालु ले सकेंगे।

उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि मंदिर दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालु मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें।