बरसाना। बरसाना के एक दुकान से पुलिस ने बड़ी मात्रा में नकली शराब बरामद की है। शराब की पेटियां बरामद करने के साथ ही शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। वहीं तीन शराब माफियाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। घर से नकली शराब का भंडाफोड़ होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस भी नकली शराब के जखीरे को देख हैरान रह गई। मथुरा जिले के बरसाना में यह नकली शराब ऐसे समय में मिली जब पड़ौसी जिला अलीगढ में जहरीली शराब पीने से तीन दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई और 18 लोगों की आखों की रोशनी चली गई है।
गुरुवार को मुखविर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक आजाद पाल ने भारी फोर्स के साथ कस्बे के मेन बाजार स्थित राधाचरण फौजी की दुकान में छापामार कार्रवाई की। बाजार में भारी पुलिस बल देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दुकान के अन्दर रखी नकली शराब की लगभग 30 पेटी बरामद की है। मौके से शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए है। पुलिस ने चार शराब तस्कर कपिल, बांके पुत्रगण राधाचरण फौजी, सुरीर निवासी विनोद एवं कोसकलां निवासी सोनू को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं पकड़े गए तस्करों द्वारा बरसाना और आसपास के क्षेत्र में सक्रीय शराब माफिया और शराब बनाने के ठिकानों के भी राज उगले हैं। दुकान में नकली शराब और तस्करों द्वारा उगले राज से पुलिस भी हैरान है। पुलिस टीमें शराब माफियाओं की तलाश संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़्कंप मचा है। राधाचरण फौजी भाजपाई होने के साथ ही एक मंत्री का करीबी भी हैं।
बरसाना थाना प्रभारी आजादपाल सिंह ने बताया कि राधाचरण फौजी की दुकान से नकली शराब बनाने का भंडाफोड़ हुआ है। राधाचरण के दो लड़के बांके और कपिल सहित कोसीकलां निवासी सोनू और सुरीर निवासी विनोद को गिफ्तार कर लिया है। इनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि बीच बाजार स्थित इसकी दुकान से नकली देशी शराब नगीना ब्रांड की 18 पेटी,2200 रैपर, 300 खाली शराब के पौव्वा, 150 बोतलों के ढक्कन बरामद किए हैं। इससे स्पष्ट है कि यहां नकली शराब बनाने का कार्य होता था।
गोवर्धन। राधाकुंड चौकी क्षेत्र के नगला कासोटिया रामनगर में युवती के फोन पर अश्लील मैसेज करने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर गोलियां चलीं। नगला में भगदड़ मच गई। नजदीक के नगला पंजाबी की दो युवतियों के गोली के छर्रे लगे हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक हमलावर फरार हो गए।
बुधवार को राधाकुंड चौकी के समीप नगला कासोटिया (रामनगर) में रवि कुमार पुत्र प्रेम सिंह, मनोज सिंह पुत्र किशन सिंह, यतेंद्र सिंह पुत्र मोहन सिंह, पवन पुत्र प्रेम सिंह, सुल्तान सिंह पुत्र किशन सिंह और राम हंस पुत्र रविकुमार, हरेंद्र, कुलदीप के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि वहां जमकर लाठी डंडे फरसा, गोलियां चल गईं।
आरोप है कि रविकुमार पक्ष से जीतू नामक युवक एक युवती के फोन पर मैसेज भेजता था। इसका विरोध किया तो मारपीट हो गई। हरेंद्र सिंह ने बताया कि सुल्तान सिंह ने अंधाधुन रायफल से फायरिंग की। विवाद में शामिल एक पक्ष के लोग जान बचाकर गांव से पुलिस चौकी राधाकुंड आ रहे थे, दूसरे पक्ष के युवक ने रास्ते में बाइक से पीछा करते हुए गोलियां चलाईं। जिसमें नगला पंजावी की रहने वाली दो युवती अनीता और रजनी के गोली के छर्रा लगने से घायल हो गई। हैं।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए समुदायक स्वास्थ्य केंद्र गोवर्धन में भर्ती कराया। चिकत्सकों ने यहां से गंभीर घायलों को मथुरा के निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि नगला कासोटिया में दो पक्षों के बीच गोली चली है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बुधवार को कहा कि आईपीएल के दौरान भारत में कोरोना संकट के बीच बड़े पैमाने पर अंत्येष्टि की तस्वीरें देखना ‘भयावह’ था। वॉर्नर और ऑस्ट्रेलिया के बाकी खिलाड़ी आईपीएल बीच में स्थगित होने के बाद मालदीव चले गए थे क्योंकि भारत से यात्रा पर ऑस्ट्रेलिया में प्रतिबंध था। यह प्रवास समाप्त करने के बाद क्रिकेटर ऑस्ट्रेलियाई अपने परिजनों के पास पहुंच गए।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिये खेलने वाले वॉर्नर ने नोवा के फिट्जी और विप्पा कार्यक्रम में कहा,’ भारत में ऑक्सीजन संकट के दृश्य टीवी पर देखकर सभी को बुरा लगा होगा।’ उन्होंने कहा,’ लोग अपने परिजनों की अंत्येष्टि के लिये सड़कों पर कतार लगाकर खड़े थे। हमने मैदान पर जाते और वहां से लौटते समय ये दृश्य देखे. यह भयावह और परेशान करने वाला था।’
मानवता के नजरिए से आईपीएल स्थगित करना सही फैसला
क्रिकेटर वॉर्नर ने कहा कि बायो बबल में कोरोना के मामले आने के बाद आईपीएल स्थगित करना सही था। उन्होंने कहा,’ मानवता के नजरिये से मुझे लगता है कि सही फैसला लिया गया था। बबल में संक्रमण आने के बाद यह चुनौतीपूर्ण था। उन्होंने अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। हम जानते हैं कि भारत में सभी को क्रिकेट प्रिय है।’
आपीएल 2021 में डेविड वॉर्नर से छिनी कप्तानी
बता दें बतौर कप्तान और बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के लिए आईपीएल 2021 बिलकुल अच्छा नहीं रहा। वॉर्नर ने 6 मैचों में 32.16 की औसत से 193 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट महज 110.28 रहा जिससे हैदराबाद की टीम को काफी नुकसान हुआ। वॉर्नर अंक तालिका में आखिरी नंबर पर है और उसने 7 में से 1 ही मैच जीता है। खराब प्रदर्शन चलते वॉर्नर को कप्तानी से हटा दिया गया और उनकी जगह केन विलियमसन को कप्तानी सौंपी गई। यहीं नहीं सातवें मैच में हैदराबाद ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में ही शामिल नहीं किया।
मथुरा। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है। उत्तर प्रदेश में हर साल लाखों की संख्या में छात्र 12वीं की परीक्षा में शामिल होते हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण के बीच छात्रों की सेहत को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा को रद्द कर दिया है। ज्ञात हो कि इससे पहले यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षाएं पहले ही रद्द कर दी गई हैं। राज्य के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 को रद्द करने की घोषणा की है। इसके साथ ही लाखों छात्रों ने राहत की सांस ली है।
प्रधानमंत्री मा. @narendramodi जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में छात्र,शिक्षक,कर्मचारियों के स्वास्थ्य व सुरक्षा को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड की12 वीं की परीक्षा को रद्द करने के निर्णय का स्वागत करते हुए हम मा.प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हैं।
— Dr Dinesh Sharma BJP (@drdineshbjp) June 1, 2021
कैसे होगा छात्रों का मूल्यांकन
परीक्षा रद्द किये जाने के बाद अब छात्रों के मन में यह सवाल आ रहा है कि छात्रों को 12वीं के अंक किस आधार पर दिये जाएंगे। इस बारे में विभाग विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहो है। संभवत: परीक्षा का परिणाम इंटरनल असेस्मेंट या प्री बोर्ड परीक्षा के परिणाम पर आधारित हो सकता है।
बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षाओं में बड़ी संख्या में छात्र शामिल होते हैं। इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने के लिये 26,09,501 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
मथुरा। विधानसभा चुनाव से पहले ही सोशल मीडिया पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के परिवारिजनों को अभद्र टिप्पणी करने और वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है। इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में हलचल मची है। वहीं विरोधी दलों में भी इन वायरल वीडियो चचाओं में हैं। फिलहाल इस मामले में समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष ने एसपी ग्रामीण को प्रदेश के राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा है।
समाजवादी अधिवक्ता सभा मथुरा के जिलाध्यक्ष गौरव किशनपुरिया की अध्यक्षता में एसपी ग्रामीण श्रीश् चन्द को यूपी के राज्यपाल के नाम दिए ज्ञापन में कहा गया कि एक बुआ-बबुआ नाम के फेसबुक पेज से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं उनके परिवारीजनों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने व अभद्र वीडियो बनाकर सोशल मीडिया से दुष्प्रचारित किया जा रहा है। इससे पार्टी की छवि धूमिल करने का षड़यंत्र रचा जा रहा है।
पार्टी कार्यकर्ताओ में इसेकर गहरा रोष व्याप्त है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस तरह का कृत्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने कि मांग की। शिकायतकर्ता गौरव किशनपुरिया ने कहा कि यदि उक्त फेसबुक पेज तत्काल प्रभाव से बंद नहीं किया और ्रदोषियों को जेल नहीं भेजा गया तो वह पार्टी कार्यकर्ताआें के साथ आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
एसपी ग्रामीण श्रीशचन्द्र ने आश्वासन दिया है कि जांच कर आरोपियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
ज्ञापन देने वालों में जिला माहसचिव संदीप चौधरी, प्रद्युम्न यादव, रविन्द्र मोहन, खलील अहमद, विनय प्रताप सिह, डेविड प्रजापति, सत्यभान गोस्वामी, राहुल चौधरी, अनिल यादव आदि शामिल थे।
मथुरा। जनपद न्यायालय के केन्द्रीय कक्ष में एक जून से चार जून तक वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें 18 से ऊपर और 45 से ऊपर के 50-50 लोगों के प्रतिदिन वैक्सीनेशन लगाया जा रहा है।। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देश पर जनपद न्यायाधीश यशवंत कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में यह शिविर लग रहा है। यह शिविर मथुरा न्यायालय के नोडल अधिकारी राकेश सिंह द्वारा लगाया जा रहा है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सोनिका वर्मा ने बताया कि वैक्सीनेशन शिविर में मुख्य चिकित्साधिकारी मथुरा के माध्यम से उपस्थित चिकित्सकों की टीम द्वारा न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारीगण तथा उनके परिवारीजन, बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्तागण, पराविधिक स्वयंसेवकगण, पैनल अधिवक्तागण तथा मध्यस्थता केंद्र के मध्यस्थगणों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इस वैक्सीनेशन शिविर में प्रतिदिन 18 वर्ष की आयु से अधिक के 50 व्यक्ति तथा 45 वर्ष की आयु से अधिक के 50 व्यक्तियों को वैक्सीनेशन लगाया जा रहा।
जनपद न्यायाधीश यशवंत कुमार मिश्र द्वारा उपरोक्त सभी व्यक्तियों से अपील की गई कि जनपद न्यायालय में 4 जून तक आयोजित वैक्सीनेशन शिविर में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए, सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए, अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर वैक्सीन लगवाएं। वैक्सीनेशन के लिए अपना आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनिका वर्मा ने कहा बताया कि वैक्सीन लगवाए जाने के उपरांत भी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग अतिआवश्यक है। दिन में अधिक से अधिक बार अपने हाथों को साबुन से अवश्य धोएं तथा अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आपकी नये कार्यों में रुचि बढ़ेगी। जिससे आपको कुछ नया सिखने को मिलेगा। आप फिजूल के खर्च को कम करने का प्रयास करेंगे। आर्थिक पक्ष पहले से अधिक मजबूत रहेगा। वकीलों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहेगा। आपकी पुराने केस में जीत होगी। साथ ही नए केस मिल सकते हैं। आप जीवनसाथी से अपनी टेंशन शेयर करेंगे और भावनात्मक रुप से थोड़े हल्के भी हो जाएंगे। घर की सजावट पर ध्यान दें सकते हैं जिससे परिवार में माहौल भी अच्छा रहेगा।
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो) आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी। बिजनेस करने वालों के लिए दिन सामान्य रहेगा। आप सामने आयी चुनौतियों को आसानी से निपटा लेंगे। आपके सुगम व्यवहार से लोग खुश रहेंगे। आप किसी दोस्त की मदद कर सकते हैं। किसी अजनबी पर भरोसा करने से बचें। छात्रों को अपनी पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) आपका दिन पहले की अपेक्षा काफी अच्छा रहने वाला है। इस राशि वालों के लिए दिन उनके अनुकूल रहेंगे। आप जो भी चाहेगे वो सारे काम आपके मन-मुताबिक पूरे होंगे। नौकरीपेशा वाले लोगों के लिए दिन ऑफर भी आ सकता है। आप बच्चों के साथ कहीं पिकनिक पर जा सकते है। किसीकी गलत नसीहत आपको अपने तरक्की के मार्ग से विचलित कर सकती है। इस राशि के छात्र जो इंजीनियरिंग कर रहें है उनके लिए दिन शुभ है।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) आज आपका दिन बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप किसी बड़ी योजना को शुरू कर सकते हैं। जिसका फायदा उन्हें आगे चलकर जरूर मिलेगा। आप नये वस्त्रों पर धन व्यय कर सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं। कारोबार में आपको उम्मीद के मुताबिक थोड़े ही लाभ की प्राप्ति होगी। अगर नया वाहन को खरीदना चाहते हैं तो दिन शुभ है।
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आज आपका दिन फायदेमंद रहेगा। आपके रूके हुए कामों में आपके मित्र आपकी मदद करेंगे। आपके दुश्मन आपसे दूरियां बनाये रहेंगे। आपको किसी अपनों से खुशखबरी मिल सकती है। छात्र वर्ग किसी से बहस न करें, पढ़ाई के प्रति आपकी रूझान बनी रहेगी। आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां भी आ सकती हैं। अपकी तीव्र बुद्धि के कारण आपको पुरूस्कार मिलने के योग नजर आ रहे हैं।
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आज का दिन आपके लिए बेहद खुशनुमा रहेगा। आप रिलेक्स महसूस करेंगे। आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति में पहले की अपेक्षा सुधार आएगा। प्यार के मामले में थोडी निगेटिविटि फील हो सकती है। अपने साथी के साथ समय बिताये। जो चीजें आपके लिए रूकावट बन रहीं हो उसे नजर अंदाज कर दें। आप अपनी सेहत के प्रति सावधान रहें। साथ ही खान-पान पर भी ध्यान रखने की जरूरत है।
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहेगा। लोगों के सामने आपकी इमेज अच्छी बनी रहेगी। आप किसी ऐसे काम में रिस्क नहीं लेंगे जिसका नेगेटिव असर आपकी इमेज पर पड़ता हो। साथ ही पैसों की स्थिति को लेकर मानसिक उथल-पुथल होने के भी योग बन रहे हैं। इस राशि के जो लोग बिजनेस करते है उन्हें किसी न किसी तरह से फायदा हो सकता है। बिजनेस में किसी और की गलती का फायदा आपको मिल सकता है। पुराने दोस्तों से भी मुलाकात होने के योग बन रहे हैं।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। बिजनेस से संबंधित किसी बड़े फैसले के लिए दिन अच्छा है। किसी महत्वपूर्ण कार्य में बदलाव कर सकते हैं। इस राशि के जो लोग बेरोजगार बैठे है उन्हें किसी अच्छी कंपनी से जॉब का ऑफर आ सकता है। किसी नये व्यवसाय में पैसा लगाने से आपको दोगुना धनलाभ हो सकता है। लवमेट के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) दिन आपके लिये अच्छे परिणाम लेकर आएगा। यह परिणाम व्यवसाय से जुड़ा हो सकता है। अगर आप नयी जमीन लेने की सोच रहे हैं तो शुभ महूर्त जरूर देख लें, इससे आपको भविष्य में फायदा जरूर होगा। ऑफिस के किसी जरूरी काम को पूरा करने के लिये पिछली कम्पनी का अनुभव आपके काम आ सकता है। उसका अच्छा परिणाम आपको जरूर मिलेगा। बॉस आपसे बहुत खुश रहने वाले हैं। स्वास्थ्य अच्छा होगा।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) आज अधिकारी आपके कामकाज से खुश हो सकते हैं। लोगों पर आपका अच्छा प्रभाव जमेगा।अपने स्वभाव को पूरी तरह लचीला रखें। परिवार से मधुर सम्बन्ध बनाए रखें । मन की बातों को अपने किसी करीबी से शेयर करे। ऐसा करने से आपको अच्छा महसूस होगा। भावनात्मक उतार-चढ़ाव पर कंट्रोल करना होगा। प्रॉपर्टी से जुड़े बड़े और खास मामले आपके सामने आ सकते हैं।
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) आज आपका दिन आपके लिए उत्तम है। सभी काम आपके मन के मुताबिक पूरे होंगे। ऑफिस में सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे। आपके सकारात्मक विचारों से खुश होकर बॉस आपको उपहार स्वरूप कोई उपयोगी वस्तु गिफ्ट कर सकते हैं। आपकी मुलाकात किसी पुराने मित्र से हो सकती है। जो आगे चलकर आपके लिए फायदेमंद होगी। आपको व्यापार में अचानक से धनलाभ का अवसर प्राप्त हो सकता है। सेहत अच्छी बनी रहेगी।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) आपका दिन सामान्य रहेगा। आप परिवार के सदस्यों से मधुर व्यवहार बनाएँ रखें । ऑफिस में अपनी कड़ी मेहनत के कारण पदोन्नत किया जा सकता है। फिजूल खर्च से बचें। आप अपनी किसी मीठी यादों को याद करके आनन्द की अनुभूति कर सकते हैं। आज व्यापार में उम्मीद से ज्यादा फायदा हो सकता है। आपको थोड़ी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है।
आज बृहस्पतिवार को ज्येष्ठ बदी नवमी 26:24 तक पश्चात् दशमी शुरु , पंचक जारी , शुक्र आद्र्रा नक्षत्र में 10:53 पर , श्री एम. करुणानिधि जयन्ती , श्री चिमनभाई पटेल जयन्ती , श्री कृष्ण बल्लभ सहाय स्मृति दिवस , श्री भजनलाल बिश्नोई स्मृति दिवस व विश्व साइकिल दिवस ।
शक सम्वत- 1943
विक्रम सम्वत- 2078
मास- ज्येष्ठ
पक्ष- कृष्णपक्ष
तिथि- नवमी-26:24 तक
पश्चात- दशमी
नक्षत्र- पूर्वभाद्रपद-18:35 तक
पश्चात- उत्तरभाद्रपद
करण- तैतिल-13:45 तक
पश्चात- गर
योग- प्रीति-26:22 तक
पश्चात- आयुष्मान
सूर्योदय- 05:23
सूर्यास्त- 19:15
चन्द्रोदय- 25:52
चन्द्रराशि- कुम्भ-12:07 तक
पश्चात- मीन
सूर्यायण – उत्तरायण
गोल- दक्षिणगोल
अभिजित- 11:51 से 12:46
राहुकाल- 14:03 से 15:47
ऋतु- ग्रीष्म
दिशाशूल- दक्षिण
कल शुक्रवार को ज्येष्ठ बदी दशमी 28:09 तक पश्चात् एकादशी शुरु , विघ्नकारक भद्रा 15:12 से 28:08 तक , पंचक जारी , मूल संज्ञक नक्षत्र 20:47 से , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग / अमृतसिद्धियोग 20:47 से सूर्योदय तक , श्री हनुमान जी जयन्ती ( तेलगु कलेण्डर आधारित ) ,भगवान श्री विमलनाथ जी गर्भ कल्याणक ( जैन , ज्येष्ठ कृष्ण दशमी ) ,थ्येनमान दिवस (कन्फर्म नहीं ) व निर्दोष बच्चों के साथ दुव्र्यवहार विरोधी दिवस / बाल यातना एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस / दुनिया भर में हिंसा का शिकार हुए मासूम बच्चों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस।
लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार देर रात 5 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 9 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। फिरोजाबाद, मैनपुरी, हरदोई, महोबा और झांसी के पुलिस कप्तान का तबादला किया गया है। झांसी के एसएसपी रोहन पी कनय को हटा दिया गया है, उनकी जगह प्रतीक्षारत चल रहे शिवहरि मीना को जिले का नया कप्तान बनाया गया है। इसी तरह फिरोजाबाद के एसपी अजय कुमार को हरदोई का नया एसपी बनाया गया है। हरदोई के एसपी अनुराग वत्स को पीएसी मुरादाबाद भेजा गया है। मैनपुरी में एसपी अविनाश कुमार पांडे को पीएसी प्रयागराज का सेनानायक बनाया गया है। पीएसी सोनभद्र में तैनात अशोक कुमार राय को मैनपुरी भेजा गया है।
इसके अलावा अशोक कुमार चतुर्थ को फिरोजाबाद का पुलिस कप्तान बनाया गया है, वह अभी तक 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद में सेनानायक के पद पर तैनात थे। महोबा के एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव का तबादला 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र में कर दिया गया है। वहीं, सुधा सिंह को महोबा का नया एसपी बनाया गया है।
इससे पहले शासन ने दो आईपीएस अधकारियों का तबादला किया था. इसके साथ ही डीजीपी मुख्यालय ने पीपीएस संवर्ग के तीन अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। तीन सीओ के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। शासन ने कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात 2016 के आईपीएस अधिकारी निखिल पाठक को सहायक पुलिस आयुक्त के पद से अपर पुलिस उपायुक्त, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के पद पर तैनाती दी है। इसके अलावा गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात 2017 बैच की आइपीएस अधिकारी श्रद्धा नरेन्द्र पांडेय को सहायक पुलिस आयुक्त के पद से अपर पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के पद पर तैनाती दी गई है।