लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी को गाजियाबाद ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं वायरल वीडियो के बाद विवादों में आए गौतमबुद्ध नगर एसएसपी वैभव कृष्ण को सरकार ने निलंबित कर दिया है।
उन्नाव के एसपी शिवहरि मीणा का ट्रांसफर सुल्तानपुर किया गया है। इसके अलावा हिंमाशु कुमार सुल्तानपुर एसपी अब इटावा में तैनात होंगे। इटावा के पुलिस अधीक्षणक संतोष कुमार मिश्रा का ट्रांसफर सरकार ने रामपुर कर दिया है। वहीं रामपुर के वर्तमान एसपी अजयपाल शर्मा अब उन्नाव में तैनात होंगे।
इसके साथ ही बाराबंकी एसपी आकाश तोमर अब इटावा में सेवाएं देंगे। गाजीपुर के एसपी अरविंद चतुर्वेदी को बाराबंकी का एसपी बनाया गया है। झांसी के वर्तमान एसपी ओम प्रकाश सिंह की अब गाजीपुर में तैनाती होगी। वहीं मुरादाबाद एसपी मुनिराज अब झांसी पुलिस कप्तान होंगे। साथ ही कुशीनगर एसपी गौरव भंसवाल को हाथरस का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बांदा एसपी गणेश प्रसाद साहा को लखनऊ एसपी (मानवाधिकार) बनाया है। वहीं लखनऊ एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव नारायण मिश्रा को पीएससी मुरादाबाद में सेनानायक बनाया गया है। वर्तमान लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी अब गाजियाबाद के एसएसपी होंगे। वहीं गाजियाबाद एसएसपी सुधीर कुमार सिंह को 15वीं वाहिनी पीएएसी आगरा में ट्रांसफर कर दिया गया है।
गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी सस्पेंड, 14 आईपीएस के तबादले, जानिए कौन कहां का होगा नया कप्तान
RELATED ARTICLES
- Advertisment -