Monday, May 6, 2024
Homeजुर्मदरोगा से तंग आकर युवक ने किया पुलिस चौकी के सामने आत्मदाह...

दरोगा से तंग आकर युवक ने किया पुलिस चौकी के सामने आत्मदाह का प्रयास

  •  युवक ने लगाया आरोप- आए दिन सरेराह परेशान करता है दरोगा
  • युवक के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज

संतोष कुमार की रिपोर्ट
मथुरा। दो दिन पूर्व स्थापित हुई बरारी पुलिस चौकी के सामने एक युवक ने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने युवक को बामुश्किल बचाया। युवक ने अपनी जान देने का कारण पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा उसके साथ की गई अभद्रता बताया है। घटना से पुलिस मेहकमा में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पीड़ित युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
सोमवार सुबह बरारी गांव निवासी ललित दीक्षित (24 वर्ष)ने बरारी पुलिस चौकी के सामने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर जान देने का प्रयास किया। उस समय पुलिस चौकी में कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। तभी स्थानीय लोगों ने दौड़कर युवक को बचाया। युवक द्वारा आत्मदाह की सूचना के बाद पुलिस मेहकमा में हड़कंप मच गया। कुछ ही समय में थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल बरारी पुलिस चौकी पर पहुंचा। पीड़ित युवक ललित दीक्षित का आरोप है कि चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव द्वारा आये दिन बाजार में अभद्र व्यवहार व गंदी गंदी गालियां दी जाती है। शनिवार शाम आठ बजे ललित दीक्षित मेडिकल से दवा खरीद रहा था। उसी समय चौकी प्रभारी भी वहाँ होकर निकल रहे थे। जिन्होंने ललित दीक्षित को सड़क पर बुलाकर गंदी गंदी गालियां दी। इसी से तंग आकर ललित दीक्षित ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। घटना का वीडियो वायरल हो गई है।
सीओ रिफाइनरी अभिषेक तिवारी ने बताया कि बरारी पुलिस चौकी के सामने रविवार को युवक ललित शर्मा द्वारा अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया गया। वहां उसे रोक लिया गया और जमा भीड़ को तितर-बितर किया गया। इस मामले में आत्मदाह करने वाले युवक के खिलाफ धारा 160, 269, 270, 285, 336 के तहत केस दर्ज किया गया है। अग्रिम कार्रर्वाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments