Monday, May 6, 2024
Homeन्यूज़चुनाव आयोग ने मुंगेर के डीएम एवं एसपी हटाया, मूर्ति विसर्जन के...

चुनाव आयोग ने मुंगेर के डीएम एवं एसपी हटाया, मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा पर कार्रवाई

मुंगेर। बिहार के मुंगेर में जारी हिंसा और आगजनी के बीच चुनाव आयोग ने जिले के डीएम और एसपी को हटा दिया है। दुर्गा पूजा में मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में 1 की मौत और कई घायल हो गए थे। इस घटना से आक्रोशित लोग वहां की एसपी लिपि सिंह को हटाने की मांग कर रहे थे, जो जेडीयू के सांसद आरसीपी सिंह की बेटी हैं। ऐसे में चुनाव आयोग के आदेश के बाद दोनों को हटा दिया गया है।

मिली जानकारी अनुसार अब इस पूरे मामले की जांच मगध कमिश्नर असगबा चुबा आओ करेंगे और सात दिनों के अंदर आयोग को जांच रिपोर्ट सौंपेंगे। वहीं, आज ही मुंगेर में नए डीएम और एसपी की पोस्टिंग की जाएगी। दरअसल, बिहार के मुंगेर में 27 अक्टूबर के रात मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई घटना से नाराज लोगों ने गुरुवार को जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। अनुराग के लिए न्याय की मांग को लेकर मुंगेर के सैकड़ों युवा सड़क पर उतरे और प्रदर्शन करते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे। प्रदर्शन कर रहे युवा एसपी कार्यालय और एसडीओ आवास का घेराव कर जमकर पथराव कर रहे हैं। इस हिंसक प्रदर्शन में पुलिस की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments