Thursday, May 2, 2024
Homeन्यूज़इस बार नहीं मनेगा राधाकुंड में अहोई अष्टमी मेला, जानिए क्या है...

इस बार नहीं मनेगा राधाकुंड में अहोई अष्टमी मेला, जानिए क्या है कारण

राधाकुंड। इस बार राधाकुण्ड में अहोई अष्टमी पर होने वाले महा स्नान मेला का आयोजन नहीं होगा। जिला प्रशासन ने कोविड-19 के चलते आठ नवंबर को अहोई अष्टमी पर लगने वाले मेला के आयोजन की स्वीकृति स्थानीय प्रशासन को नहीं दी गई है।
प्रतिवर्ष अहोई अष्टमी तिथि को राधाकुण्ड में मनाए जने वाले लक्खी मेला इस बार आयोजित नहीं होगा। मान्यता के अनुसार इस मेला में संतान की चाह में आने वाले निसंतान दम्पत्ति राधाकुंड व श्यामकुंड में अर्ध रात्रि को महा स्नान करते हैं। इस स्नान के प्रताप से निसंतान को भी संतान की प्राप्ती होती है।
यहां प्राचीन काल से चली आ रही परंपराओं के अनुसार अहोई अष्टमी पर संतान की इच्छा लेकर राधाकुंड-श्यामकुंड पर बड़ी संख्या में निसंतान दंपति मध्य रात्रि को स्नान करने के लिए पहुंचते हैं। जगह कम होने के साथ-साथ स्नान अर्ध रात्रि 12 बजे होता है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि ऐसे में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करा पाना मुमकिन नहीं है। प्रशासन द्वारा अहोई अष्टमी मेले को निरस्त करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था।

नोट- अहोई अष्टमी मेले का फाइल फोटो

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments