Friday, March 29, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़यूपी में महिलाओें व बेटियों पर हो रहे अपराध के विरोध में...

यूपी में महिलाओें व बेटियों पर हो रहे अपराध के विरोध में श्रीराम सेना ने शुरु किया आमरण अनशन


अरुण यादव की रिपोर्ट
वृंदावन। यूपी में महिलाओें और बेटियों को लेकर तेजी से बढते आपराधिक मामलों को लेकर अब मुखर विरोध होने लगा है। वृंदावन में श्रीराम सेना ने गांधी प्रतिमा के सामने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरु कर दिया है और प्रदेश की योगी सरकार से बलात्कार और हत्या के दोषियों को फांसी देने की मांग की है।


मंगलवार से नगर निगम चौराहा स्थित गांधी पार्क के बाहर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया गया है। जहां संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सन्तों ने भी नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया।
श्रीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश सैनी ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार से मांग है कि बलात्कार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कड़ा कानून बनाकर बलात्कारियों को तीन माह के अंदर फांसी की सजा दी जाए। साथ ही उनका कहना है कि उनकी मांग पूरी न होने तक यह आमरण अनशन जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments