Thursday, May 16, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, पंजाब व हरियाणा को जारी किया नोटिस, मांगा...

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, पंजाब व हरियाणा को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब


नई दिल्ली। केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आन्दोलन को 21वां दिन हो गए। लेकिन कोई हल निकलता नहीं दिख रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले को लेकर केंद्र सरकार, पंजाब और हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। किसान आन्दोलन के मामले में मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे और जस्टिस एएस बोपन्ना और वी रामासुब्रमण्यम की खंडपीठ ने सुनवाई की है।

बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर हो रहे किसानों के आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी जिसपर आज सुनवाई हुई है। कानून के छात्र ऋषभ शर्मा ने ये याचिका दी थी। इस याचिका में दिल्ली बॉर्डर से किसानों को हटाने की मांग है।

साथ ही कहा गया है कि लोगों के इकट्ठा होने से कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ेगा। याचिका में आगे कहा गया कि लोगों को हटाना आवश्यक है, क्योंकि इससे सड़कें ब्लॉक हो रही हैं व इमरजेंसी और मेडिकल सर्विस भी बाधित हो रही है। प्रदर्शनकारियों को सरकार द्वारा तय स्थान पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए। प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments