Thursday, May 9, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़जीएलए विश्वविद्यालय में 9वां दीक्षांत समारोह 21 जनवरी को मनाया जाएगा

जीएलए विश्वविद्यालय में 9वां दीक्षांत समारोह 21 जनवरी को मनाया जाएगा


मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय में 9वां दीक्षांत समारोह 21 जनवरी को मनाया जाएगा। यह ऑन लाइन दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली के अध्यक्ष प्रोफेसर धीरेन्द्र पाल सिंह मुख्य अतिथि होंगे। विश्वविद्यालय में इसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं।

कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता ने अनुसार 21 जनवरी अपराह्न तीन बजे से शुरु होने वाले समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना से होगा। कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल द्वारा समारोह की उदघोषणा की जाएगी। विश्वविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राआें को डिग्री प्रदान की जाएगी। इसके पश्चात शपथ ग्रहण कराई जाएगी। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल के समक्ष प्रमाणपत्र की सूची प्रस्तुत की जाएगी। इसके पश्चात कुलाधिपति द्वारा दीक्षोपदेश प्रस्तुत किया जाएगा।

विश्वविद्यालय के कुल सचिव अशोक कुमार सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राआें को पदक एवं योग्यता प्रमााणपत्र वितरण किया जाएगा। इसक पश्चात दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रो. धीरेन्द्र पाल सिंह द्वारा संबोधित किया जाएगा। कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढाते हुए गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिह़न भेंट किए जाएंगे। कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल के द्वारा उद्घोषणा के साथ दीक्षांत समारोह का समापन होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments