Saturday, April 27, 2024
HomeUncategorizedहरिद्वार महा कुंभ: रमता पंचों के नगर प्रवेश पर अधिकारियों ने किया...

हरिद्वार महा कुंभ: रमता पंचों के नगर प्रवेश पर अधिकारियों ने किया स्वागत

हरिद्वार। हरिद्वार महाकुंभ में रमता पंचों के द्वारा नगर प्रवेश शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। एमएमजेएन पीजी कॉलेज में बनी संतों की छावनी में कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने शोभायात्रा की अगुवाई कर रहे श्रीमहतों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।


मेलाधिकारी दीपक रावत एवं अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने रमता पंचों के नगर प्रवेश शोभा यात्रा की अगुवाई कर रहे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि, श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा के सचिव और मनसा देवी मन्दिर ट्स्ट के अध्यक्ष महन्त रविन्द्रपुरी सहित अन्य सन्तों का कॉलेज के गेट पर माला पहनाकर अभिनन्दन किया।

उन्होंने कहा कि एक तरह से आज मेले की शुरूआत हो गयी है और ऐसा एहसास भी साफ-साफ दिख रहा है, विश्वास करते हैं, बहुत ही सुन्दर, सुरक्षित, भव्य, दिव्य महाकुंभ का मेला हरिद्वार में देखने को मिलेगा।
दीपक रावत ने कहा कि कुंभ मेला प्रशासन पूरी तरह से दिव्य एवं भव्य महाकुंभ के आयोजन को पूरी तरह से तैयार है। साधु-संतों के आशीर्वाद से महाकुंभ का आयोजन पूर्ण रूप से सफल एवं सुरक्षित होगा। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि ने कहा कि आज पंचायती आखाड़ा श्रीनिरंजनी का नगर प्रवेश हुआ है। नगर प्रवेश का मतलब यह है कि जो हमारे साधु-सन्त एवं महात्मा पूरे भारतवर्ष में सनातन धर्म का प्रचार करते रहते हैं, जब कुम्भ आता है, तो ये इकट्ठा होकर नगर प्रवेश करते हैं।


उन्होंने कहा कि हमारे आखाड़े का आज से महाकुम्भ मेले का शुभारम्भ हो गया है तथा तीन मार्च को यहां से हम लोग विधिवत पेशवाई शोभा यात्रा के माध्यम से पंचायती आखाड़ा श्रीनिरंजनी मेला छावनी में प्रवेश करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी परम्परा है कि जब नगर प्रवेश होता है, तो मेलाधिकारी आदि उपस्थित होकर सन्त-महात्माआें का स्वागत कर परम्पराओं का निर्वहन करते हैं। हमारा सभी को आशीर्वाद। श्रीपंचायती अखाड़ा निरंजनी के सचिव व मंसादेवी मन्दिर ट्स्ट के अध्यक्ष महन्त रविन्द्र पुरी ने कहा कि आज अखाड़े के रमता पंच शोभा यात्रा के रूप में अखाड़ा परिसर से तुलसी चैक देवपुरा होते हुये एसएमजेएन कॉलेज में बने छावनी में पहुंचे हैं, वे यहां महाकुंभ की शोभा को बढ़ायेंगे।

इस अवसर पर श्रीमहन्त मनीष भारती, श्रीमहन्त राधेगिरि, श्रीमहन्त धर्मराज भारती, महन्त राम रत्न गिरि, महन्त रविपुरी, कारोबारी बलवीर पुरी, अनिल शर्मा सहित श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

व्यवसाय करना सरकार का काम नहीं : पीएम मोदी

Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Thursday, 25 February 2021
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments