Saturday, April 27, 2024
Homeडिवाइन (आध्यात्म की ओर)ब्रज की होलीमथुरा के द्वारकाधीश मंदिर में कल गड़ेगा डाढा, शुरु होगा होली रसिया...

मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर में कल गड़ेगा डाढा, शुरु होगा होली रसिया गायन


मथुरा। पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश में कल प्रात: काल 6:00 बजे होली का डाढा गड़ेगा और उसी दिन प्रात: काल राजभोग के दर्शन में 10:00 से 11:00 तक ढप पूजन के साथ रसियाओं का गायन प्रारंभ होंगा।


द्वारकाधीश मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि मंदिर में 27 फरवरी से होली के सभी कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा। यह रसिया गायन का कार्यक्रम प्रतिदिन राजभोग के दर्शन में 10:00 बजे से 11:00 बजे तक होगा और इस दौरान रंगभरी एकादशी और त्रयोदशी को ठाकुरजी बगीचा में विराजमान होकर दर्शन देंगे। उसके बाद ढोल महोत्सव का आयोजन होगा।

उन्होंने बताया कि होली के सभी कार्यक्रमों का निर्धारण मंदिर के गोस्वामी बृजेश कुमार महाराज के द्वारा किया जाता है और सभी कार्यक्रमों का निर्देशन मंदिर के गोस्वामी कांकरोली युवराज डॉ. वागीश कुमार महाराज के द्वारा किया जाता है।

उन्होंने सभी दर्शनार्थियों से आग्रह किया है कि वह कोविड-19 की गाइडलाइनों का पालन करें। उचित दूरी बनाकर दर्शन का लाभ लें और बगैर मास्क के मंदिर में प्रवेश न करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments