Monday, May 20, 2024
Homeशिक्षा जगतएक साल बाद खुले प्राइमरी स्कूल, तिलक लगाकर बच्चों का हुआ स्वागत

एक साल बाद खुले प्राइमरी स्कूल, तिलक लगाकर बच्चों का हुआ स्वागत

कोरोना महामारी के कारण पूरे एक साल की बंदी के बाद सोमवार से उत्त प्रदेश में कक्षा एक से आठ तक के स्कूल खुल गए हैं। घर से स्कूल पहुंचे बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं स्कूल में भी उत्सव जैसा माहौल रहा। कई प्राथमिक पाठशालाओं में बच्चों का तिलक, चावल लगाकर उनका स्वागत किय गया। हालांकि पहले दिन स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति काफी कम देखी गई।

प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर स्कूलों को बंद कर दिया गया था। कोरोना संक्रमण थमने के बाद अब प्रदेश सरकार ने बंद प्राइमरी स्कूलों को पुन: खोलने का आदेश दिए। केंद्र सरकार की ओर से उच्च प्राथमिक स्कूलों को खोलने की गाइडलाइन जारी होने के बाद सीएम योगी ने स्कूलों को खोलने के निर्देश पहले ही दे दिए थे।

इसके पहले अक्टूबर 2020 में उच्च कक्षाओं में पढ़ाई शुरू हो गई थी। बाकी कक्षाओं की ऑनलाइन पढ़ाई चल रही थी। उत्तर प्रदेश में कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल 10 फरवरी से खुल गये हैं। वहीं प्रदेश के प्राइमरी स्कूल आज से खुले हैं।

मथुरा के इन 20 प्राइवेट अस्पतालों में आम आदमी लगवा सकते हैं कोरोना वैक्सीन

Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Sunday, 28 February 2021
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments