Monday, April 29, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़फूलडोल महोत्सव में भजनों पर जमकर थिरके ग्रामीण, ब्रज के कलाकारों ने...

फूलडोल महोत्सव में भजनों पर जमकर थिरके ग्रामीण, ब्रज के कलाकारों ने मचाया धमाल

गोवर्धन। सौंख में युवा कमेटी द्वारा ऐतिहासिक फूलडोल महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें ब्रज के कलाकारों ने चरकुला नृत्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जिकड़ी भजन प्रतियोगिता में 44 पाटियों के गायकों ने भजन प्रस्तुत किए। कला प्रेमियों ने जमकर लुत्फ उठाया।


महोत्सव का शुभारंभ महाराज गु्रपप के चेयरमैन चौधरी प्रीतम सिंह और सौंख चेयरमैन भरत सिंह व सभासद नीरज शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। सौंख के सहजुआ थोक में आयोजित ऐतिहासिक फूलडोल महोउत्सव में चरकुला नृत्य, ऊंट घोड़ों का नृत्य, मशहूर महावीर अखाड़ा व जिगड़ी भजन प्रतियोगिता में 44 पार्टियों के गायकों ने भाग लिया। जिसमें दर्जनों कलाकारों ने अपने अपने हुनर दिखाए। और मनमोहिक प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।

सौंख चेयरमैन भरत सिंह चौधरी और सभासद नीरज शर्मा ने बताया कि कस्बा सौंख में फूलडोल महोउत्सव का आयोजन हर वर्ष की भांति इस बार भी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें यूपी, हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान आदि जगहों के दर्जनों कलाकारों ने भाग लिया और मनमोहिक प्रस्तुति दी गई जिसमें कलाकारों को इनाम देकर सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments