Thursday, April 25, 2024
HomeUncategorizedकुंभ की व्यवस्थाओं का पुलिस एवं मेलाधिकारियों ने किया निरीक्षण, सुधार के...

कुंभ की व्यवस्थाओं का पुलिस एवं मेलाधिकारियों ने किया निरीक्षण, सुधार के निर्देश

हरिद्वार। कुंभ महापर्व पर देशभर से आ रहे श्रद्धालुओं के चलते सुरक्षा इंतजामात एवं यातायात व्यवस्था वृहद स्तर पर की जा रही है। इन्ही व्यवस्थाओं को का जायजा लेने के लिए शनिवार को मेलाधिकारी दीपक रावत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कुम्भमेला जनमेजय खण्डूरी ने शनिवार को दक्ष पार्किंग, बैरागी, गौरीशंकर, चण्डीघाट सेक्टर पहुंचे।


मेलाधिकारी ने सर्वप्रथम दक्ष पार्किंग का जायजा लिया तथा लक्सर व दिल्ली से आने वाली गाड़ियों की पार्किंग के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया। वहां की व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। इसके पश्चात वे बैरागी कैम्प का निरीक्षण करते हुये गौरीशंकर दीप पहुंचे।

सेक्टर मजिस्ट्रेट गौरीशंकर ने मेलाधिकारी को लाइट व्यवस्था के बारे में बताया। यहां से वे बिजनौर, मुरादाबाद, नैनीताल जाने वाली रोड श्यामपुल तिराहा क्रासिंग पहुंचे। वहां पर मेलाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने बसों को पार्किंग कराने के बाद श्रद्धालुओं को शटल बस की सेवा देने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया।

दीपक रावत ने चण्डीपुल के नीचे अस्थाई पुलों एवं घाटों का निरीक्षण किया। भीड़ बढ़ने पर अस्थाई घाटों पर श्रद्धालुओं को स्नान कराने तथा गंगा में पानी के लेबल के सम्बन्ध में चर्चा की। मेलाधिकारी ने चण्डीपुल चैकी के पास नीचे की ओर बन रहे रैम्प का भी निरीक्षण किया, जहां से श्रद्धालु चण्डीघाट तथा बन रहे अस्थाई पुल होते हुये गौरीशंकर पार्किंग जा सकेंगे।

दीपक रावत ने निरीक्षण के दौरान चण्डीपुल के नीचे निवास करने वाले मिर्ची बाबा, जो सिर्फ दूध, चाय तथा मिर्च का ही सेवन करते हैं एवं गौरीशंकर सेक्टर में 40 साल से एक हाथ ऊपर किये हुये महन्त भोलागिरी जी महाराज तथा 13 साल से खड़े रहने वाले बाबा, महांकुम्भ के आकर्षणों के भी दर्शन किये। औचक निरीक्षण के दौरान मनीष सिंह, सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments