Thursday, April 25, 2024
HomeUncategorizedफूटा कोरोना बम, वृंदावन में 36, जिले में 360 नए कोरोना पॉजिटिव,...

फूटा कोरोना बम, वृंदावन में 36, जिले में 360 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल एक्टिव केस 1555

मथुरा। मंदिरों की नगरी वृंदावन में फिर 36 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही मथुरा जनपद में अब तक के कोरोना केसों के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं। जनपद में नए 360 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की यह संख्या अब तक के कोरोना काल में सर्वाधिक है। अब तक एक्टिव केस 1555 पाए गए हैं। अब तक 126 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई हैं।

कुल पॉजिटिव केस-9081
ठीक हुए मरीज- 7400
मौत- 126
एक्टिव केस- 1555

मथुरा में मिले कोरोन संक्रमित मरीज

मथुरा- कृष्णा नगर, मुक्रियां मोहल्ला,चामुण्डा कालोनी, रामनगला- चांदपुर, वी मॉल-सौंख, बैंक कालोनी आनंद आश्रम, डैंपियर नगर, भरतपुर गेट, यमुना धाम, कुसुम वाटिका-गोविन्दपुर, मयूर विहार, रमन मार्केट, शारदा अपार्टमेंट- रानी की मंडी, केडीएमसी की लैब से, सीएमओ ऑफिस, जिला अस्पताल, गोविन्द नगर, केशव भवन-सरस्वती कुंड, गुरुद्वारा के समीप-कृष्णा नगर, एसकेएस कॉलेज, राधापुरम एस्टेट, टाउनशिप, एमआर नगर, गोविन्द नगर, शास्त्री नगर, सदर बाजार, नौहझील, मौनी बाबा आश्रम के पास, आर्मी गार्डन, आनंद लोक कालोनी, कृष्णापुरी, सदर बाजार, डीगगेट, राधा एक्लेव, सबदलपुर-इटावा, जनकपुरी- महोली रोड, बाजना, निधिवन, रामताल, न्यू प्रकाश नगर, वृंदावन, मोर मुकुट, एमआर नगर, अम्बाखार, चन्द्रपुरी कालोनी, सीएचसी राल, किसान इंटर कॉलेज, भगवान नगर- अड़ृकी, पुलिस लाइन, चन्दनवन, बड़ा बाजार-गोवर्धन, घंटोली, बड़ी हवेली, राधाकुण्ड, मंसापुरी कालोनी, ज्योति नगर, मखदूम पुर, चन्द्रलोक कालोनी, केएमएमसीएच, जज कालोनी, श्रीराधा सिटी, कच्ची सड़क, पंचवटी-सरस्वती कुंड, राधानगर, महाविद्या कालोनी, रिफाइनरी, महादेव घाट- सदर बाजार, यमुना अशोका सिटी, देवनगर, मीडियम रेजीमेंट, रेलवे कालोनी, मोतीकुंज, माहोली गांव-शारदापुरी, देवनगर, आर्मी केंप- टेंक चौराहा, डिफेंस कालोनी, मिडलेंड कंपाउंड, लाजपत नगर, चन्द्रपुरी, भरतपुर का एक व्यक्ति, राजीव भवन, नाल्वा पंप- सिविल लाइन, नजफगढ दिल्ली का एक व्यक्ति, घड़ी रामसिंह, राधा सिटी, आर्मी गार्डन, द्वारकापुरी, ग्राम फीडर, केआर टीचर्स कालोनी- प्रकाश नगर, अम्बा खार, न्यू प्रकाश नगर, रंजीत नगर-बालाजीपुरम, जीआरपी मथुरा, बीएस चंदनवन, शिवनगर, कालोनी, मगोर्रा, कृष्णा ऑर्चिड सेकंड फ्लोर, पूजा वाटिका-औंरंगाबाद, गली लुधियाना, मायापुरम-गोवर्धन, सराय आजमाबाद, मायापुरम, कच्ची सड़क-शाहगंज, पुष्पांजलि उपवन, बीएसएफ केंप-बाद, मांट वालों का बगीचा-कृष्णा नगर, चौबिया पायसा, सोड़ा कोठी-डीग गेट, हरिनगर, कृष्णा विहार-अवास विकास, बिरला मंदिर, सुल्तानपुर- सुरीर, अम्बाखार, सौखेड़ा, जमुना नगर, कलेक्टर गंज, गतासरा टीला, हंद्रापुरी, भार्गव गली, रेलवे कालोनी, राधावैली चद्रपुरी, अयोध्या नगर, इन्द्रप्रस्थ, शिवधाम कालोनी, केनरा बैंक- औरंगाबाद, न्यू प्रकाश नगर-भूतेश्वर, छत्ता बाजार, बालाजीपुरम, बरारी, वन विभाग कालोनी, कुं आ गली लक्ष्मीनगर, जिला कारागार, इन्द्रप्रस्थ एंक्लेव, जिला अस्पताल, बरसाना, चिकसौली, कोटवन, सीएचसी कोसीकलां, बाजना, खाजपुर, दिगम्बर जैन-श्यामाजी जैन मंदिर, अशोका सिटी, वेस्ट प्रताप नगर, मानस नगर, महोली रोड, मधुवन नगर-फरह, मकदूम, प्रभु नगर, राया, हसनपुर, हंसारानी महल-गोवर्धन, दहगांव, कृष्णा विहार कालोनी नन्दगांव देविका थोक, चिकसौली, राल दादू में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।

वृंदावन में मिले कोरोना संक्रमित मरीज

अठखम्बा, गोविन्द घेरा, जैंत पुलिस चौकी, राजपुर बांगर, रशियन बिल्डिंग, जुगल घाट, श्रीजी धाम, तेहरा, सकराया, महिला हॉस्पीटल, निधिवन, सेवाकुंज, मालीपाड़ा, अखंडानंद आश्रम, श्री आरके स्टूडियो, पत्थरपुरा, सकराया-बड़ी आट्स, हरिदास नगर, रमणरेती, सुनरख, कान्हामाखन-वृंदावन, रंगनाथ मंदिर, रामनगर कालोनी, चैतन्य विहार, वृंदावन, गौतम पाड़ा, मोतीझील, वृद्धाश्रम-चैतन्य विहार, ओमैक्स सिटी में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments