Friday, May 3, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़एएसपी क्राइम राहुल कुमार का कोरोना से निधन, कल तक थे बिल्कुल...

एएसपी क्राइम राहुल कुमार का कोरोना से निधन, कल तक थे बिल्कुल ठीक


एटा। एएसपी क्राइम राहुल कुमार का बुधवार को निधन हो गया। कोरोना के चलते वे होम आइसोलेशन में थे और इलाज करा रहे थे। लेकिन आज सुबह 9.00 बजे के करीब राहुल की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस खबर से पुलिस महकमे के सभी अधिकारी स्तब्ध हैं।

खुद को कर लिया था आइसोलेट


बीते दिन मंगलवार तक उन्हें कोई परेशानी नहीं थी। बुधवार सुबह भी वह अपने घर में एक्सरसाइज कर रहे थे। इसी बीच अचानक उन्हें घबराहट होना शुरू हुई और वह गिर पड़े। जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले कोरोना से उनके भइया-भाभी की भी मौत हो गई थी। उनके अंतिम कार्यों के दौरान एएसपी राहुल भी वहां मौजूद थे, जिसके कुछ दिन बाद से ही उन्हें कोरोना के लक्षण महसूस होने लगे थे। फिर उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था।

राहुल की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

एएसपी राहुल कुमार की मौत के बाद डॉक्टर्स ने उनका सैंपल लेकर टेस्ट किया तो वह पॉजिटिव पाए गए। जानकारी के मुताबिक, राहुल की दो बेटियां थीं। दोनों बेटियां और पत्नी राहुल के होम टाउन इलाहाबाद में हैं। एटा जिला अस्पताल में डीएम डॉ. विभा चहल और एसएसपी उदयशंकर सिंह के साथ कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments