Thursday, April 25, 2024
Homeन्यूज़अन्तर्राष्ट्रीयथाईलैंड में कीचड़ से निकलता है सोना, बैग में भरकर ले आते...

थाईलैंड में कीचड़ से निकलता है सोना, बैग में भरकर ले आते है लोग, जानिए

आमतौर पर हम गोल्ड के रेट के हिसाब से सोना खरीदते है या उससे जूलरी बनवा लेते है थाईलैंड की एक नदी में सोना बहता है और लोग सुबह ही वहां अपना बैग लेकर उसे कलेक्ट करने के लिए पहुंच जाते है।

यह जगह दक्षिणी थाईलैंड में है और यह मलेशिया से जुड़ा इलाका है इस इलाके को गोल्ड माउंटेन कहा जाता है और लंबे समय से यहां का खनन किया जा रहा है। यहां इतना सोना नहीं निकलता है की लोगों को आराम से मिल जाए और उसके बाद उन्हें कोई दूसरा काम करने की जरूरत ही न पढ़ें काफी मेहनत के बाद यहां से कुछ ग्राम सोना मिल जाता है।

भारत में भी एक ऐसी नदी है जहां से सोना निकलता है इस नदी की रेट में से सालों से सोना निकला जा रहा है इस नदी के आस -पास रहने वाले लोग उसमे से सोना निकलकर अपनी गुजर -बसर करते है यह नदी झारखण्ड के रत्नगरबा में स्वर्ण रेखा के नाम से फेमस है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments