Friday, April 19, 2024
Homeजुर्मफर्जी आईडी पर एयरटेल कंपनी की सिम एक्टीवेट कर बेचने वाला गैंग...

फर्जी आईडी पर एयरटेल कंपनी की सिम एक्टीवेट कर बेचने वाला गैंग का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार


फरह। फर्जी आईडी पर एयरटेल की सिम एक्टीवेट कर बेचना वाला गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जबकि इस गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

मथुरा में फर्जी पहचानपत्र तैयार कर सिम एक्टीवेट करके बेचे जाने की शिकायत एयरटेल के नोडल ऑफीसर कौशलेन्द्र त्रिपाठी ने फरह थाने में की थी। इस मामले में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी। इस जांच में सर्विलांस टीम भी जुटी थी। तभी पुलिस ने सिम के फर्जीवाड़ा का खुलासा करते हुए राजेश पुत्र दामोदर एवं धर्मेन्द्र पुत्र सौदान सिंह निवासी ओल को गिरफ्तार कर लिया है और इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

फरह थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़़े गए आरोपियों द्वारा एक ही व्यक्ति के फोटो अलग-अलग प्रयोग करके फर्जी आईडी तैयार कर सिम एक्टिवेट कर लेते थे। इन फर्जी आईडी पर एक्टीवेट सिमों को बेचा करते थे। इन फर्जी आईडी पर एक्टीवेट सिमों का आपराधिक घटनाओं में प्रयोग किए जाने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। इस संबंध में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments