Sunday, May 19, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़ढ़ेर लाडिली तेरे दरबार की हर शाम निराली है...

ढ़ेर लाडिली तेरे दरबार की हर शाम निराली है…

राघव शर्मा
बरसाना।
ज्येष्ठ मास की निर्जला एकादशी पर्व पर श्रीधाम बरसाना में सुबह से भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। गहवरवन की परिक्रमा लगाकर श्रद्धालु अपने आपको धन्य मान रहे थे। तो वहीं मंदिरों में खरबूजा व पंखा दान करके श्रद्धालु पूण्य के भागी बने।

सोमवार की सुबह से ही भक्तो का तांता लाडिली जी मन्दिर में उमड़ पड़ा। वहीं अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए बृषभानु दुलारी भी जगमोहन में विराजमान थी। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा मन्दिरो में खरबूजा व पंखा दान किया जा रहा था। चिलचिलाती धूप में श्रद्धालु गहवरवन की परिक्रमा लगा रहे थे। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा निर्जला एकादशी का उपवास भी रखा गया। वहीं मंदिर परिसर में बने भव्य फूल बंगले में श्यामा श्याम की झांकी अलौकिक लग रही थी। पूरा मंदिर परिसर फूलों से महक रहा था।

खरबूजा खरीदने को उमड़े लोग

निर्जला एकादशी को खरबूजा खाने वाली एकादशी भी बोलते है। इसलिए सुबह से ही कस्बे में खरबूजों की ढकेल लग गई। खरबूजा खरीदने के लिए लोग उमड़ रहे थे। इस दौरान दुकानदार द्वारा तीस रुपये किलो खरबूजा तक बेचा गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments