Saturday, April 27, 2024
HomeUncategorizedदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 31,222 नए मामले मिले,...

देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 31,222 नए मामले मिले, 290 लोगों की मौत


नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 31,222 नए मामले सामने आए हैं। देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,30,58,843 हो गयी है, स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 290 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,41,042 हो गई, कोविड-19 मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। इसके अनुसार देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,92,864 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.19 प्रतिशत है और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.48 प्रतिशत है।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments