Monday, May 6, 2024
Homeशिक्षा जगतमथुरा में फर्जी शिक्षक घोटाले में फरार चल रहे तीन और फर्जी...

मथुरा में फर्जी शिक्षक घोटाले में फरार चल रहे तीन और फर्जी शिक्षक गिरफ्तार

मथुरा। जनपद में शिक्षक भर्ती घोटाले में शामिल तीन फर्जी शिक्षकों को पुलिस ने बाजना कट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया। यह पिछले दो से अधिक समय से वांछित चल रहे थे। इससे पहले इस घोटाले से जुड़े कई फर्जी शिक्षकों जेल भेज चुकी है।


नौहझील थाना प्रभारी सधुवनराम गौतम के मुताबिक फरार चल रहे तीन फर्जी शिक्षक लोकेश कुमार पुत्र रमेश चन्द्र निवासी गुलालपुर थाना शेरगढ़, विपिन सिंह पुत्र रमेशचन्द्र निवासी मायारामगढ़ी थाना खैर एवं मुरारी पायला उर्फ पायला पुत्र रामसिंह निवासी गुलालपुर को बाजना कट से वाहन चैकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है।

पकड़े गए तीनों फर्जी शिक्षकों पर आरोप है कि फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करके शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति पाई थी। इस संबंध में वर्ष 2018 में बीएसए के आदेश क बाद एफआईआर दर्ज की गई थी। एसआईटी की जांच में मथुरा में बड़े स्तरपर शिक्षक भर्ती घोटाले का खुलासा हुआ था। इस मामले में पहले भी कई फर्जी शिक्षकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments