Wednesday, May 8, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 13 सितम्बर 2021, सोमवार

आज का पञ्चांग: 13 सितम्बर 2021, सोमवार


ॐ श्रीगणेशाय नम:


आज सोमवार को भाद्रपद सुदी सप्तमी 15:12 तक पश्चात् अष्टमी शुरु , मुक्ताभरण सप्तमी व्रत , उमामहेश्वर पूजन , अपराजिता सप्तमी , संतान सप्तमी , संतान दुबड़ी , ललिता सप्तमी , ज्येष्ठा नक्षत्र में ज्येष्ठा गौरी का व्रत – पूजन 08:24 के बाद , सूर्य उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में 15:06 पर , बुध चित्रा नक्षत्र में 15:06 पर , अल्पवृष्टि योग , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से 08:24 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र 08:24 से , विघ्नकारक भद्रा 15:11 से 26:11 तक , श्री महालक्ष्मी व्रतारम्भ (अधिकतर पंचांगों में कल मंगलवार से), वक्री शनि श्रवण 1 में 20:38 पर , श्री ब्रह्मानंद लोधी स्मृति दिवस , मेजर रामास्वामी परमेश्वरन जन्म दिवस व विश्व भाईचारा एवं क्षमादान दिवस ( 14 सितम्बर का भी वर्णन)।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- भाद्रपद
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- सप्तमी-15:12 तक
  • पश्चात- अष्टमी
  • नक्षत्र- अनुराधा-08:24 तक
  • पश्चात- ज्येष्ठा
  • करण- वणिज-15:12 तक
  • पश्चात- विष्टि
  • योग- विश्कुम्भ-08:49 तक
  • पश्चात- प्रीति
  • सूर्योदय- 06:04
  • सूर्यास्त- 18:29
  • चन्द्रोदय- 12:31
  • चन्द्रराशि- वृश्चिक-दिनरात
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 11:52 से 12:41
  • राहुकाल- 07:37 से 09:10
  • ऋतु- शरद्
  • दिशाशूल- पूर्व

कल मंगलवार को भाद्रपद सुदी अष्टमी 13:11 तक पश्चात् नवमी शुरु , श्री दुर्गाष्टमी व्रत , श्री राधाष्टमी व्रत , श्री दूर्वाष्टमी / भौमाष्टमी, आज से 16 दिवसात्मक श्री महालक्ष्मी व्रतारम्भ , मूल संज्ञक नक्षत्र 29:55 तक , मूल नक्षत्र में ज्येष्ठा गौरी का विसर्जन 07:05 के बाद , गुरु (वक्री ) मकर राशि में 14:27 पर , श्री भागवत सप्ताह प्रारम्भ, महर्षि दधीचि जयंती (भाद्रपद शुक्ल अष्टमी) , श्री पुष्प दन्त जी मोक्ष कल्याणक ( जैन , भाद्रपद शुक्ल अष्टमी ) , हिन्दी दिवस (भारत) व विश्व भाईचारा एवं क्षमादान दिवस ( 13 सितम्बर का भी वर्णन )।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments