Friday, April 26, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 20 सितम्बर 2021, सोमवार

आज का पञ्चांग: 20 सितम्बर 2021, सोमवार

ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज सोमवार को भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा 29:26 तक पश्चात् प्रतिपदा शुरु , स्नान – दानादि की पूर्वभाद्रपद नक्षत्रयुता प्रौष्ठपदी भाद्रपदी पूर्णिमा, इन्द्र / महालया श्राद्ध आरम्भ ( पितृपक्ष ), पूर्णिमा / पूनम / प्रौष्ठपदी का श्राद्ध, श्री सत्यनारायण / पूर्णिमा व्रत, श्री उमामहेश्वर पूजन/व्रत, कु. संध्या पूजा, विघ्नकारक भद्रा 17:27 तक , पंचक जारी, भागवत सप्ताह पूर्ण, चातुर्मास पूर्ण (संन्यासीनां), भाद्रपद मासीय स्नान – व्रत – यम – नियमादि समाप्त, गुरु श्री अमरदास जी ज्योति – ज्योत ( प्राचीनमतानुसार ), पण्डित श्रीराम शर्मा आचार्य जयन्ती, श्री नारायण गुरु समाधि दिवस (केरल) व रेलवे पुलिस बल स्थापना दिवस (भारतीय , 20.09.1986 को सर्वप्रथम)।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- भाद्रपद
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- पूर्णिमा-29:26 तक
  • पश्चात- प्रतिपदा
  • नक्षत्र- पूर्वभाद्रपद-28:02 तक
  • पश्चात- उत्तरभाद्रपद
  • करण- विष्टि-17:24 तक
  • पश्चात- बव.
  • योग- शूल-15:22 तक
  • पश्चात- गण्ड
  • सूर्योदय- 06:08
  • सूर्यास्त- 18:20
  • चन्द्रोदय- 18:18
  • चन्द्रराशि- कुम्भ- 21:51 तक
  • पश्चात- मीन
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 11:50 से 12:38
  • राहुकाल- 07:39 से 09:11
  • ऋतु- शरद्
  • दिशाशूल- पूर्व

कल मंगलवार को आश्विन बदी प्रतिपदा 29:54 तक पश्चात् द्वितीया शुरु, आश्विन मास कृष्ण पक्ष प्रारम्भ, प्रतिपदा / एकम का श्राद्ध, आश्विन मासीय स्नान – व्रत – यम – नियमादि शुरु , मंगल हस्त नक्षत्र में 15:45 पर , आश्विन मास में दुग्ध त्याग करना चाहिए, पंचक जारी , मूल संज्ञक नक्षत्र 29:07 से, महापात 26:00 से , जैन क्षमावणी पर्व, श्री उच्छंगराय नवलशंकर ढेबर जयन्ती, बायोस्फियर दिवस (1991 , निकोलस पॉलिन के अनुसार), शून्य उत्सर्जन दिवस (कन्फर्म कर लें), जागतिक अंधश्रद्धा निर्मूलन दिवस (कन्फर्म कर लें), अंतर्राष्ट्रीय शान्ति दिवस व विश्व अल्जाइमर दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments