Sunday, May 5, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़बरसाना में दंगल: 1 लाख ईनाम की आखिरी कुश्ती भारत केसरी हरकेश...

बरसाना में दंगल: 1 लाख ईनाम की आखिरी कुश्ती भारत केसरी हरकेश व विक्रम के बीच हुई, जानिए कौन जीता

बरसाना। बरसाना में मटकी फोड़ लीला के अन्तर्गत विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें आखिरी कुश्ती भारत केसरी हरकेश पहलवान और विक्रम जानू के बीच हुई। इस कुश्ती पर एक लाख रुपए का इनाम था। यह आखिरी कुश्ती बराबरी पर छूटी। दंगल में यूपी के साथ-साथ दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के पहलवानों ने भाग लिया।


कुश्ती दंगल का आयोजन रविवार को कस्बे के करहला रोड पर दंगल कमेटी द्वारा किया गया। कान्हा उमराला व सचिन नागर के मध्य 5100 रुपये कुश्ती बराबरी पर छूटी। राधेश्याम कदौना सुंदर चिकसोली के मध्य 5100 रुपये की कुश्ती में सुंदर विजयी रहा। कलुआ अगरयाला व सोनू गाजियाबाद के बीच 5100 रुपये की कुश्ती में कलुआ ने बाजी मारी। शिवा मथुरा व सचिन राया के मध्य 11000 रुपये की कुश्ती बराबरी पर छूटी। भीष्म पलवल व सत्ती गाजियाबाद के मध्य 11000 रुपये की कुश्ती बराबर रही।

इसी प्रकार चंदू गोवर्धन व भूपेंद्र मथुरा के मध्य भी 11000 रुपये की कुश्ती बराबरी पर छूटी। सचिन पलवल व गुरदीप गोपालगढ़ के मध्य 16000 रुपये की कुश्ती बराबरी पर रही। शेरा सौंख व दीपक पास्ता के मध्य 16000 रुपये की कुश्ती बराबरी पर छूटी। देवेंद्र मथुरा व हरिओम महोली के मध्य 21000 रुपये की बराबर रही। आखिरी कुश्ती भारत केसरी हरकेश हाथरस व विक्रम जानू के मध्य 100000 रुपये की हुई। करीब दस मिनट चली इस कुश्ती में दोनों पहलवानों ने अपने दमखम दिखाये। जिसके बाद यह आखिरी कुश्ती बराबरी पर छूटी। दंगल कमेटी द्वारा दोनों पहलवानों को 31000- 31000 रुपये पुरुस्कार स्वरुप प्रदान किया गया।

इस मौके पर पूर्व विधायक ठाकुर तेजपाल सिंह, कांग्रेस नेता उमेश पंडित, जिला पंचायत सदस्य जिले सिंह, मान मंदिर के सचिव सुनील सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष रनवीर ठाकुर, दंगल कमेटी के अध्यक्ष पदम फौजी, चेयरमैन प्रतिनिधि भगवान सिंह, पूर्व चेयरमैन डॉ मनमोहन शर्मा, प्रधान प्रतिनिधि भगीरथ तिवारी, समाजसेवी जयकिशन शर्मा, ठाकुर राजेंद्र सिंह, गोकलेश कटारा, महेश गौड़, बिहारी ठाकुर, लखन ठाकुर, छिद्दा यादव, राजवीर यादव, संजय परमार, दीनू ठाकुर, हरिओम ठाकुर, राधारमन, माधव सभासद, राजेश यादव आदि मौजूद थे। दंगल में रेफरी भोला पहलवान, मोहन पहलवान, मेघश्याम, रोहन काका आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments