Friday, May 10, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़अब पड़ौस की पीडीएस राशन की दुकान पर हो सकेंगे पैनकार्ड, पासपोर्ट...

अब पड़ौस की पीडीएस राशन की दुकान पर हो सकेंगे पैनकार्ड, पासपोर्ट और बिलों के भुगतान

नई दिल्ली। अब पैन कार्ड, पासपोर्ट के लिए आपको कहीं दूर ऑफिस जाने की जरुरत नहंी है। बल्कि आपके पड़ोस की राशन की दुकान पर ही इनके लिए आवेदन कर सकते हैं। यही नहीं बिजली, पानी और अन्य बिलों का भुगतान भी राशन की दुकान (पीडीएस राशन शॉप) पर कर सकते हैं।


उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने राशन की दुकानों की आमदनी बढा़ने के लिए सीएससी ई गर्वनेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड (सीएससी)के सााथ करार पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत उपभोक्ताओं से जुड़ी अतिरिक्त सुविधाएं भी राशन की दुकानों पर मिल सकेंगी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राशन की दुकानों को सीएससी सेवा केन्द्रों के तौर पर विकसित किया जाएगा। ऐसे सीएससी केन्द्रों को अपनी सुविधा से अतिरिक्त सेवाओं का चयन करने को कहा जाएगा। इनमें विद्युत बिल का भुगतान, पैन कार्ड, पासपोर्ट का आवेदन, चुनाव आयोग से जुड़ी सेवाएं आदि शामिल हैं। यह सभी सेवाएं लोगों को अपनी पास की दुकानों पर ही उपलब्ध होंगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments