Saturday, April 20, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 27 सितम्बर 2021, सोमवार

आज का पञ्चांग: 27 सितम्बर 2021, सोमवार


ॐ श्रीगणेशाय नम:

ध्यानार्थ- आज षष्ठी का श्राद्ध है।


आज सोमवार को आश्विन बदी षष्ठी 15:46 तक पश्चात् सप्तमी शुरु , षष्ठी का श्राद्ध (15:46 से पूर्व ) , कपिला षष्ठी , सूर्य हस्त नक्षत्र में 06:42 पर , बुध वक्री 10:42 पर , वर्षा योग , सर्वदोषनाशक रवि योग 17:42 से , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से अगले दिन सूर्योदय तक , अमृतसिद्धियोग 17:42 से सूर्योदय तक , विघ्नकारक भद्रा 15:44 से 29:01 तक , सौभाग्यसूचक रोहिणी व्रत (जैन) , चेहलम (मुस्लिम , कन्फर्म कर लें ), श्री राजाराम मोहनराय स्मृति दिवस , विट्ठल भाई पटेल जयन्ती , पाश्र्व गायक श्री महेन्द्र कपूर पुण्य तिथि , श्री एम.आर. रंगनाथन पुण्य दिवस , श्री कोटला विजय भास्कर रेड्डी पुण्य दिवस , शहीदे आजम भगत सिंह जन्म दिवस (114 वाँ , 28 सितंबर का भी वर्णन है कन्फर्म कर लें) व विश्व पर्यटन दिवस ।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- आश्विन
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- षष्ठी-15:46 तक
  • पश्चात- सप्तमी
  • नक्षत्र- रोहिणी-17:42 तक
  • पश्चात- मृगशिरा
  • करण- वणिज-15:46 तक
  • पश्चात- विष्टि
  • योग- सिद्धि-16:50 तक
  • पश्चात- व्यतीपात
  • सूर्योदय- 06:11
  • सूर्यास्त- 18:12
  • चन्द्रोदय- 22:11
  • चन्द्रराशि- वृषभ-दिनरात
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:48 से 12:36
  • राहुकाल- 07:41 से 09:11
  • ऋतु- शरद्
  • दिशाशूल- पूर्व

कल मंगलवार को आश्विन बदी सप्तमी 18:19 तक पश्चात् अष्टमी शुरु , सप्तमी तिथि का श्राद्ध , श्री कालाष्टमी व्रत (कल बुधवार को भी), श्री महालक्ष्मी व्रत / पूजन सम्पन्न (चन्द्रोदय व्यापिनी), सर्वदोषनाशक रवि योग 20:44 तक , यमघण्ट योग 20:44 से सूर्योदय तक , द्विपुष्कर योग सूर्योदय से 18:17 तक , शहीदे आजम भगत सिंह जन्म दिवस (114 वाँ , 27 सितंबर का भी वर्णन है कन्फर्म कर लें) , पाश्र्व गायिका लता मंगेशकर जन्म दिवस , विश्व रेबीज दिवस व सूचना तक सार्वभौमिक पहुँच के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (संयुक्त राष्ट्र)।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments