Monday, April 29, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 04 अक्टूबर 2021, सोमवार

आज का पञ्चांग: 04 अक्टूबर 2021, सोमवार


ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज सोमवार को आश्विन बदी त्रयोदशी 21:07 तक पश्चात् चतुर्दशी शुरु , त्रयोदशी का श्राद्ध , सोम प्रदोष व्रत , मास शिवरात्रि व्रत , कलियुगादि तिथि , विघ्नकारक भद्रा 21:06 से , श्री श्यामजी कृष्ण वर्मा जयन्ती ,श्री नीलमणि राउत्रे स्मृति दिवस , श्री भागवत झा आजाद स्मृति दिवस , विश्व पशु कल्याण दिवस , भारतीय हैलिकॉप्टर निगम स्थापना दिवस , राष्ट्रीय अखण्डता दिवस , विश्व अन्तरिक्ष सप्ताह (04 से 10 अक्टूबर तक ) व विश्व पर्यावास दिवस (अक्टूबर का पहला सोमवार )।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- आश्विन
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- त्रयोदशी – 21:07 तक
  • पश्चात- चतुर्दशी
  • नक्षत्र- पूर्वाफाल्गुनी-26:36 तक
  • पश्चात- उत्तराफाल्गुनी
  • करण- गर-09:54 तक
  • पश्चात- वणिज
  • योग- शुभ-14:10 तक
  • पश्चात- शुक्ल
  • सूर्योदय- 06:15
  • सूर्यास्त- 18:04
  • चन्द्रोदय- 28:48
  • चन्द्रराशि- सिंह-दिनरात
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:46 से 12:33
  • राहुकाल- 07:43 से 09:12
  • ऋतु- शरद्
  • दिशाशूल- पूर्व

कल मंगलवार को आश्विन बदी चतुर्दशी 19:06 तक पश्चात् अमावस्या शुरु , चतुर्दशी का श्राद्ध , शस्त्रादि -विष – दुर्घटना (अपमृत्यु ) से मृत लोगों का श्राद्ध आज ही करना चाहिए , गजच्छायायोग बौधायन मतानुसार 25:10 से , शुक्र अनुराधा नक्षत्र में 10:04 पर , राहु (वक्री) कृत्तिका नक्षत्र में 22:12 पर , विघ्नकारक भद्रा 08:10 तक , रानी दुर्गावती जयन्ती , श्री नर बहादुर भण्डारी जयन्ती व विश्व शिक्षक दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments