Wednesday, May 1, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 13 अक्टूबर 2021, बुधवार

आज का पञ्चांग: 13 अक्टूबर 2021, बुधवार

ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज बुधवार को आश्विन सुदी अष्टमी 20:09 तक पश्चात् नवमी शुरु , अष्टम नवरात्र माँ महागौरी व्रत / पूजा , श्री दुर्गाष्टमी / महाष्टमी व्रत (अष्टमी का हवनादि आज ही करें ) , श्री बुधाष्टमी व्रत , पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में माँ सरस्वती देवी का पूजन (बलिदान उत्तराषाढ़ा में ), अन्नपूर्णा परिक्रमा समाप्त 20:09 पर , विघ्नकारक भद्रा 08:56 तक , ओली प्रारम्भ ( जैन , पंचमी पक्ष ), मेला दशहरा प्रारंभ (कोटा ) , भगवान श्री शीतलनाथ जी मोक्षकल्याणक (जैन , आश्विन शुक्ल अष्टमी ) , श्री अशोक कुमार अभिनेता जन्म दिवस , भगिनी निवेदिता स्मृति दिवस , पाश्र्व गायक श्री किशोर कुमार स्मृति दिवस , व्यापार दिवस (सप्ताह के अन्तर्गत ), अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस ( संयुक्त राष्ट्र ) व राष्ट्रीय डाक टिकट संग्रह दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- आश्विन
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- अष्टमी-20:09 तक
  • पश्चात- नवमी
  • नक्षत्र- पूर्वाषाढ़ा-10:19 तक
  • पश्चात- उत्तराषाढ़ा
  • करण- विष्टि-08:56 तक
  • पश्चात- बव.
  • योग- सुकर्मा-27:46 तक
  • पश्चात- धृति
  • सूर्योदय- 06:20
  • सूर्यास्त- 17:54
  • चन्द्रोदय- 13:33
  • चन्द्रराशि- धनु-16:06 तक
  • पश्चात- मकर
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- कोई नहीं
  • राहुकाल- 12:07 से 13:34
  • ऋतु- शरद्
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बृहस्पतिवार कै आश्विन सुदी नवमी 18:54 तक पश्चात् दशमी शुरु , नवम नवरात्र माँ सिद्धिदात्री व्रत / पूजा , श्री दुर्गानवमी का व्रत ( नवमी के लिए हवनादि आज ही करें ) , महानवमी (पूजा , व्रत एवं बलिदान हेतु) , नवरात्र समाप्त , उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में माँ सरस्वती देवी के निमित्त बलिदान (विसर्जन श्रवण नक्षत्र में), मन्वादि , शस्त्रादि पूजा , सर्वदोषनाशक रवि योग 09:35 से , लाला हरदयाल जन्म दिवस , सकेन्ड लेफ्टिनेंट अरूण खेत्रपाल जन्म दिवस , श्री दसरथ देब स्मृति दिवस , बीमा दिवस (डाक सप्ताह के अन्तर्गत) , अंतर्राष्ट्रीय ई-कचरा दिवस , अंतर्राष्ट्रीय मानक दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments