Friday, March 29, 2024
Homeजुर्मएसएससी जीडी की परीक्षा में मथुरा के सॉल्वर सहित दो गिरफ्तार, 50...

एसएससी जीडी की परीक्षा में मथुरा के सॉल्वर सहित दो गिरफ्तार, 50 हजार रुपये में लिया था ठेका

आगरा । अर्द्धसैन्य बल में सिपाही की भर्ती परीक्षा (एसएससी जीडी) में बलकेश्वर स्थित संत रामकृष्ण विद्यालय में एक सॉल्वर पकड़ लिया गया। विद्यालय के बाहर ही सॉल्वर के साथ आया दलाल भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अमित कुमार और कन्हैया लाल हैं। दोनों मीरपुर, नौहझील, मथुरा के रहने वाले हैं। अमित कुमार सॉल्वर है। वह जट्टारी अलीगढ़ के रामप्रकाश के स्थान पर गुरुवार को परीक्षा देने आया था। प्रवेश पत्र पर फोटो मिलान के दौरान पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपने साथी दलाल कन्हैया के बारे में बताया। वह कॉलेज के बाहर ही खड़ा हुआ था। तभी पकड़ लिया गया। दलाल ने उसे 50,000 परीक्षा में पास कराने पर देने का वादा किया था।

सॉल्वर बैठाने के लिए नौहझील, मथुरा के विकास कुमार ने 2.5 लाख रुपए में परीक्षार्थी से ठेका लिया था। अब पुलिस रामप्रकाश और विकास कुमार की तलाश कर रही है। मुकदमे में दोनों को आरोपी बनाया गया है। इससे पहले भी इसी विद्यालय में सॉल्वर पकड़ लिए गए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments