Friday, March 29, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़ऊर्जा मंत्री ने विद्युत ऊर्जा केंद्र का भूमि पूजन के साथ शिलान्यास...

ऊर्जा मंत्री ने विद्युत ऊर्जा केंद्र का भूमि पूजन के साथ शिलान्यास किया

मथुरा ( फरह )। मथुरा जनपद के फरह ब्लॉक के सलेमपुर मे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विद्युत ऊर्जा केंद्र का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया बही शिलान्यास से पहले ऊर्जा मंत्री का क्षेत्र व भाजपा के सदस्यों ने माला पटका व स्वाफा बांधकर स्वागत किया ।

वहीं ऊर्जामंत्री ने बताया कि 132 ‘ विद्युत ऊर्जा केंद्र जिसकी लागत 23.27 करोड़ रुपये है जो दिसंबर 2022 तक बनकर पूरा हो जायेगा जिस से फरह के रहीमपुर,फरह ,रिफायनरी फीडर को निरन्तर बिजली मिलेगी और लोगों को कृषि रोजगार व अपने निजी कार्यों को करने मे परेशानी नहीं होंगी।

विद्युत ऊर्जा केंद्र के पूजन के समय भाजपा बलदेव विधायक पूरन प्रकाश ,दीनदयाल धाम के निदेशक सोनपाल सिंह ब्लॉक प्रमुख अनिल सिंह जिला महामंत्री सत्यपाल चौधरी, ज़िला महामंत्री महीपाल सिंह,जिला उपाध्यक्ष ठा. सुरेश तरकर, मंडल अध्यक्ष भगवान सिंह, अजय कुमार ,सालीग्राम बटिया,भीकम चंद दुबे,लाल सिंह नेताजी ,नरेंद्र सिंघल ,एसडीम सदर प्रशांत नागर.मंडल महामंत्री संजय तरकर ,यगदत शर्मा ज्ञानेंद्र शर्मा, रविन्द्र चौधरी,भाजपा व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments