Friday, April 19, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग:20 जनवरी 2022,बृहस्पतिवार

आज का पञ्चांग:20 जनवरी 2022,बृहस्पतिवार


ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज बृहस्पतिवार को माघ बदी द्वितीया 08:07 तक पश्चात् तृतीया शुरु , द्वितीया तिथि वृद्धि , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , सूर्य की अभिजित प्रवृत्ति 27:02 पर , सूर्य सायण कुम्भ राशि में 08 :09 पर , शनि पश्चिम में अस्त 27:32 पर (पंचांगभेद) व श्रवण नक्षत्र में 26:37 पर , विघ्नकारक भद्रा 20:29 से , श्री अजित डोभाल जन्म दिवस , श्री बिन्देश्वरी दूबे स्मृति दिवस , खान अब्दुल गफ्फार स्मृति दिवस , लांस नायक करम सिंह (परमवीर चक्र सम्मानित) बलिदान दिवस , अरूणाचल प्रदेश स्थापना दिवस व पोगुइन जागरूकता दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- माघ
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- द्वितीया-08:07 तक
  • पश्चात- तृतीया
  • नक्षत्र- आश्लेषा-08:24 तक
  • पश्चात- मघा
  • करण- गर-08:07 तक
  • पश्चात- वणिज
  • योग- आयुष्मान -15:42 तक
  • पश्चात- सौभाग्य
  • सूर्योदय- 07:14
  • सूर्यास्त- 17:50
  • चन्द्रोदय- 20:27
  • चन्द्रराशि- कर्क-08:24 तक
  • पश्चात- सिंह
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 12:11 से 12:53
  • राहुकाल- 13:51 से 15:11
  • ऋतु- शिशिर
  • दिशाशूल- दक्षिण

कल शुक्रवार को माघ बदी तृतीया 08:54 तक पश्चात् चतुर्थी शुरु , संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत , संकटहर श्री गणेश चतुर्थी व्रत , तिलकुटी चतुर्थी व्रत , वक्रतुंड -गौरी चतुर्थी व्रत , श्री गणेशोत्पत्ति , सौभाग्य सुन्दरी तीज व्रत , विघ्नकारक भद्रा 08:53 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र 09:43 तक , शक माघ प्रारम्भ , श्री हरचरण सिंह बराड़ जयन्ती , वीर हेमू कलानी बलिदान दिवस , श्री विष्णु राम मेधी स्मृति दिवस , श्री ज्ञान चंद्र घोष स्मृति दिवस व मणिपुर /मेघालय / त्रिपुरा स्थापना दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments